व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को दी रोजगारपरक जानकारी
फतेहाबाद / 28 जुलाई / न्यू सुपर भारत
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला रोजगार कार्यालय द्वारा व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को कैरियर से संबंधित जानकारी दी गई। फतेहाबाद में जिला रोजगार अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा 25 से 29 जुलाई तक विभिन्न शिक्षण संस्थानों में व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के तहत वीरवार को राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल फतेहाबाद तथा राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल भूना में यूनिवर्सल कैरियर गाइउलाइन्स से कैरियर काउंसलर राजेश कुमार ने विद्यार्थियों को 10वीं व 12वीं कक्षा की शिक्षा के बाद किए जाने वाले कोर्स व नौकरी से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि वे जो भी कोर्स करें उसमें पूर्णरूप से दक्षता हासिल करें, ताकि वे जहां भी जिस भी संस्थान या सरकारी विभाग में जाए, तो उनको कार्य करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न आए। इस दौरान अनेक विद्यार्थी व स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।