November 24, 2024

गृहमंत्री वीरवार देर सांय किंगफिशर पर्यटक स्थल अम्बाला शहर में रोटरी क्लब अम्बाला सेंट्रल के स्थापना दिवस के अवसर पर बतौर मुख्यअतिथि

0

अम्बाला / 28 जुलाई / न्यू सुपर भारत

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि रोटरी क्लब एक ऐसा मंच है, जिसके माध्यम से जरूरतमंद लोगों की सेवा करते हुए हमें अपने जीवन को निर्मल बनाना चाहिए। रोटरी क्लब इस क्षेत्र में बहुत कुछ कार्य कर रहा है। गृहमंत्री वीरवार देर सांय किंगफिशर पर्यटक स्थल अम्बाला शहर में रोटरी क्लब अम्बाला सेंट्रल के स्थापना दिवस के अवसर पर बतौर मुख्यअतिथि पंहुचे थे।

इस मौके पर उन्होंने रोटरी क्लब अम्बाला सेंट्रल के प्रधान भूपिन्द्र सिंह ऑबराय, सचिव सुनील दत्त व प्रोग्राम कोर्डिनेटर डा0 सुनीता शर्मा तथा अन्य पदाधिकारियों को बधाई दी तथा रोटरी क्लब सामाजिक गतिविधियों में ओर आगे आये, इसके लिये उन्हें प्रेरित भी किया।

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस मौके पर कहा कि रोटरी क्लब समाज सेवा के क्षेत्र में बहुत बड़ी पहचान रखता है। कोविड के समय में जब माहामारी आई तो रोटरी क्लब ने अस्पतालों में जब चिकित्सा सम्बन्धी चीजों का अभाव था, आगे आकर उन्हें पूरा करने का प्रयास किया। इससे पहले पोलियो अभियान में भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। रोटरी क्लब जिस प्रकार आगे बढक़र देश से पोलियो को खत्म करने के लिये जगह-जगह कैम्प लगाकर कार्य कर रहा है और लोगों को जागरूक कर रहा है, इस उपलब्धि को राष्ट्र कभी भुला नही सकता, ये बहुत बड़ी उपलब्धी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2025 तक भारत को टी.बी. मुक्त करने की घोषणा की है। मैं चांहूगा कि रोटरी क्लब सरकार के साथ जुडक़र इस कार्य में अपना योगदान दे और देश से टी.बी. को खत्म करने में सहयोग करे। उन्होंने यह भी कहा कि बीते कल पंचकूला में हरियाणा को अनिमिया फ्री करने का अभियान शुरू किया गया है। मैं, चाहूंगा कि रोटरी क्लब इस कार्य में भी आगे आकर अपना योगदान दे। सरकार अपने स्तर पर कार्य करती है लेकिन संस्थाओं का सहयोग भी बेहद जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि माताओं, बहनो को डायटिशियन बनना पड़ेगा क्योंकि स्वास्थ्य वो बड़ी पंूजी है, जिसको हमें सहेजकर रखने की जरूरत है।

किस फल में, किस सब्जी, किस दाल में आयरन है, उस बारे पता हो और हम ऐसे भोजन को खाकर अपने स्वास्थ्य को बेहतर रख सकते हैं। रोटरी क्लब द्वारा स्वच्छता अभियान के रूप में भी आगे आकर कार्य किया जा रहा है जोकि सराहनीय है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किला से पहले भाषण में स्वच्छता पर जोर दिया था और आज परिणाम यह है कि स्वच्छता को अपनाने की बातें होने लगी हैं।

उन्होंने कहा कि आजादी के 70 साल बाद ये बात किसी ने सोची है। यदि यह बात आजादी के बाद होती तो आज हमारा देश दूसरे देशों की भांति स्वच्छ एवं सुंदर होता। उन्होंने कहा कि वर्तमान पीढ़ी को आने वाली युवा पीढ़ी में स्वच्छता के साथ-साथ अन्य संस्कार भी उन्हें देने हैं ताकि भारत उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर हो सके। उन्होंने कहा कि समाज किसी न किसी रूप में हमारी मदद करता है और यह कार्य रोटरी क्लब की टीम द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी की मदद करने से बहुत सुकून मिलता है।

इस मौके पर पूर्व प्रधान पुनीत बतरा ने रोटरी क्लब के नये प्रधान का स्वागत करते हुए उन्हें आगे बढऩे के लिये प्रोत्साहित भी किया। प्रधान भूपिन्द्र ऑबराय ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए इस वर्ष रोटरी क्लब अम्बाला सेंट्रल द्वारा किये जाने वाले कार्यों बारे विस्तार से जानकारी दी और कहा कि क्लब ने जो जिम्मेदारी उनको सौंपी है, वे सभी को साथ लेकर उस पर खरा उतरने का विश्वास दिलाते हैं। इस मौके पर रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि को शॉल भेंट कर उनका अभिनंदन भी किया।

इस मौके पर प्रधान भूपिन्द्र ऑबराय, पूर्व प्रधान पुनीत बतरा, सचिव सुनील दत्त, प्रोग्राम कोर्डिनेटर डा0 सुनीता शर्मा, मनमोहन सैनी, शुभादेश मित्तल, अमनदीप कौर, राजीव डिम्पल, विपिन खन्ना, कमलप्रीत सभ्रवाल सहित रोटरी क्लब के अन्य पदाधिकारी, सदस्य व गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *