डीसी कार्यालय परिसर तथा गोरखा भवन में शहीदों को किया नमन
धर्मशाला / 26 जुलाई / न्यू सुपर भारत
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर उपायुक्त कार्यालय परिसर में एडीएम रोहत राठौर ने व अन्य कर्मचारियों द्वारा बलिदानी वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर एडीएम रोहित राठौर ने देश के वीर जवानों की कुर्बानियों को हमेशा स्मरण करने गौरवमय इतिहास की रक्षा के लिए तत्पर रहने का संकल्प भी दिलाया।
धर्मशाला के गोरखा भवन में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित समारोह में विधायक विशाल नैहरिया तथा केसीसीबी के अध्यक्ष डा राजीव भारद्वाज ने शहीदों को नमन किया।
इस अवसर पर विधायक विशाल नैहरिया ने कारगिल विजय दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन उन सभी बलिदानी वीरों को याद कर उनके बलिदान को नमन करने का है जिन्होंने मातृ भूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण तक न्योछावर कर दिए। उन्होने कहा कि देश के सैनिकों ने हर मौके पर बहादुरी का परिचय देते हुए दुश्मन को मुंहतोड़ जबाब दिया है। सैनिकों के त्याग, बलिदान के चलते देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। विपरीत परिस्थितियों में भी सैनिक सीमाओं की रक्षा के लिए डटे रहते हैं।