शहीदों को याद कर दी गई श्रद्धांजलि
चंबा / 26 जुलाई / न्यू सुपर भारत
23वें कारगिल विजय दिवस के मौके पर आज जिला मुख्यालय पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा व अन्य सेवानिवृत्त सैनिक अधिकारियों द्वारा जिला चंबा के भट्टियात से संबंध रखने वाले राइफल मैन शहीद आशीष थापा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में मौजूद लोगों को कारगिल विजय दिवस के मौके पर शपथ ली कि हम कारगिल युद्ध के उन वीर शहीदों जिन्होंने देश की अखंडता और सम्मान की रक्षा हेतु अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं, उनकी पुनीत समृति एवं शौर्य को नमन करते हुए प्रतिज्ञा करते हैं कि देश के गौरवमयी इतिहास की रक्षा के लिए पूर्ण रूप से समर्पित रहेंगे। इसके पश्चात कारगिल विजय दिवस पर आधारित एक वृत्त चित्र भी दिखाया गया।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा ने कहा कि कारगिल युद्ध की विजय इन शहीदों के देश के प्रति सर्वोच्च बलिदान के बाद ही प्राप्त हुई थी। हमारा राष्ट्रीय धर्म और नैतिक कर्तव्य बनता है कि हम अपने देश के शहीदों को हमेशा याद रखें। शहीदों के जीवन और विजय गाथा से जो प्रेरणा हमें मिलती है वह हमें हमेशा अपने देश के प्रति प्रेम और समर्पण की तरफ ले जाती है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के जवानों ने भी अपने शौर्य और पराक्रम का लोहा हमेशा मनवाया है।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा ने 13 जैक राइफल के हवलदार मिलाप सिंह,अश्विनी कुमार,सुशील कुमार और हवलदार हेमराज को शॉल व टोपी पहनाकर कर सम्मानित किया इसके अलावा उन्होंने जिला चंबा की वीर नारी विमला कटवाल पत्नी शहीद सुरेंद्र कुमार को भी शाॅल व टोपी देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में उपनिदेशक जिला सैनिक कल्याण बोर्ड कैप्टन अनुमेहा पराशर (सेवानिवृत्त)कर्नल सुरेंद्र,नायब सूबेदार कृपाल सिंह, कैप्टन कृष्ण चंद,हवलदार मिलाप सिंह,रवि बैद्य के अलावा अन्य पूर्व सैनिक भी मौजूद रहे।