November 24, 2024

नुपालना के तहत टैलिकॉम प्रतिनिधियों के साथ बैठक करके उन्हें विस्तृत जानकारी भी दी

0

अम्बाला / 25 जुलाई / न्यू सुपर भारत

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने आज चंडीगढ़ से आयोजित वी.सी. के माध्यम से उपायुक्तों से मोबाईल टावर सम्बन्धित केसों की पैंडेंसी बारे समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मोबाईल टावर से सम्बन्धित जो भी आवेदन आते हैं, उनमें निर्धारित नियमों के तहत समय रहते कार्रवाई करनी है।

वी.सी. की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने उपायुक्तों को यह भी कहा कि इस विषय के दृष्टिगत हमें रिजेक्सन रेट में भी सुधार करना है। इसके लिये सम्बन्धित टैलिकॉम कम्पनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करके उन्हें विस्तार से इसकी जानकारी भी देनी है। बैठक के दौरान उन्हें निर्धारित प्रोफार्मा की विस्तृत जानकारी देते हुए उसे किस प्रकार भरना है, उसके लिये क्या दस्तावेज चाहिए, उसकी सम्पूर्ण जानकारी देनी है

ताकि मोबाईल टावर से सम्बन्धित जो भी आवेदन आएं, उन पर उचित कार्रवाई की जा सके। आमजन को इंटरनेट की बेहतर व्यवस्था उपलब्ध होनी चाहिए। उपायुक्त विक्रम सिंह ने मुख्य सचिव को अवगत करवाते हुए बताया कि जिला अम्बाला में मोबाइल टावर से सम्बन्धित जो पैंडेंसी है, उसे बेहतर तरीके से निपटान किया जाएगा। वी.सी. के दौरान जो दिशा-निर्देश मिले हैं, उनकी अनुपालना के तहत टैलिकॉम प्रतिनिधियों के साथ बैठक करके उन्हें विस्तृत जानकारी भी दी जाएगी।

वी.सी. को देखने और सुनने के उपरांत उपायुक्त विक्रम सिंह ने सम्बन्धित अधिकारियों को कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके पास भी मोबाइल टावर से सम्बन्धित जो भी आवेदन आता है, उस पर सकारात्मक कार्रवाई करते हुए उसका निपटान करें।


बैठक में निगम के कार्यकारी अभियंता संजीव कुमार, डीआईओ अरविन्दजीत सिंह, जिला उद्योग केन्द्र से अधीक्षक सुभाष, नगर परिषद सचिव राजेश कुमार, जितेन्द्र शर्मा, कार्यकारी अभियंता सुखबीर सिंह के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *