प्रदेश सरकार द्वारा आजादी के 75वें वर्ष के मौके पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन पूरे भारतवर्ष में किया
अम्बाला / 22 जुलाई / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम में हमें आगे आकर इसे जन आंदोलन का रूप देना है तथा सभी की इसमें सहभागिता सुनिश्चित करनी है। हमें स्वंय से कार्यक्रम के दृष्टिगत अपने घरों पर सम्मानपूर्वक तिरंगा लगाकर कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन करना है।
उपायुक्त आज अपने कार्यालय में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत उद्योगपतियों की एक बैठक ले रहे थे। उन्होंने सभी उद्योगपतियों को अपने उद्योग संबधी भवनों पर तथा उनके अधीनस्थ कर्मचारियों को भी अपने घरों पर सम्मानपूर्वक तिरंगा लगाने के लिए कहा।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तक तिरंगा कार्यक्रम के तहत हमें अपने घरों पर तिरंगा लगाने का कार्य करना है। उन्होंन कहा केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा आजादी के 75वें वर्ष के मौके पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन पूरे भारतवर्ष में किया जा रहा है।
इस कार्य को हमें सफलतापूर्वक करते हुए इस जन आंदोलन का रूप देना है। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी उद्योगपतियों को कहा कि वह इस कार्य के लिए आगे आए और दूसरों को भी इस कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चिित करने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारी आन, बान, शान है। इस तिरंगे के लिए सरहद पर हमारे जवान अपने प्राण तक न्यौछावर कर देते है। हर भारतीय में कार्यक्रम को लेकर जब्बा दिखाना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि लोगों तक यह तिरंगा पहुंच सके इसके लिए राशन डिपू की दुकानों पर इसे रखने का काम किया जाएगा, कोई भी व्यक्ति दुकानों से इस झंडे को खरीदकर अपने घरों पर सम्मानपूर्वक इस लगाए। इसके साथ शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर पर इंडे की व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि यहां से कोई भी इस तिरंगे को ख्ररीदकर इसे सम्मानपूर्वक अपने घरों पर लगा सके।
उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर देशभक्ति का परिचय देते हुए अपने घरों पर सम्मानपूर्वक तिरंगा लगाकर कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन करना है। इस मौके पर उपस्थित सभी उद्योगपतियों ने उपायुक्त को आश्वासन दिया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए अपना पूर्ण सहयोग जिला प्रशासन को देंगे।