Admission in Indus International University की प्रक्रिया जारी
ऊना / 21 जुलाई / न्यू सुपर भारत
इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने की इच्छा रखने वालेस्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर है. यहां नामांकन की प्रक्रिया जारी है।इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफ.डॉक्टर संजय कुमार बहलबताया की इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में बी टेक (सीएसई, एमई,सीई), बीसीए, बी एससी मैथ्स- ऑनर्स, बी एससी केमिस्ट्री, बी एससी भौतिकी, एम एससी गणित, एम एससीकेमिस्ट्री, एम एससी फिजिक्स, एमसीए, पीएचडी फिजिक्स, पीएचडीकेमिस्ट्री, डी फार्मेसी, बी फार्मेसी, बीबीए, बी कॉम, बीएचएम, एमबीए,पीएचडी मैनेजमेंट, एम.टेक (सीएसई, एमई, सीई), एमबीए पार्ट टाईमजैसे कोर्स में दाखिला लेने जे लिए इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में
विजिट कर सकते हैं।
खास बात यह है कि नामांकन प्रक्रिया में जल्ददाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को विशेष छुट भी दी जाएगी।इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफ. डॉक्टर संजय कुमारबहल ने कहा की इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी का कोई भी छात्र जोपास आउट है रिक्रूटमेंट के लिए वह आई आई यू के टैनिंग एंड प्लेसमेंटऑफिसर से संपर्क कर सकता है ।
इछुक छात्र अपना रयूसमे यूनिवर्सिटीपर जमा करवा सकते हैं जिसमे से छात्रों को शोर्ट लिस्ट करके सूचितकर दिया जायेगा।रजिस्ट्रार इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी प्रोफ.डॉक्टर पलविंदर कुमार नेबतया की यूनिवर्सिटी में एन सी सी तथा अन एस एस की सुविधा भीउपलब्ध है।