उपायुक्त राघव शर्मा ने ईवीएम वेयरहाउस का किया निरीक्षण
ऊना / 21 जुलाई / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज ऊना ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत चुनाव आयोग जिला ऊना के लिए ईवीएम भेजने जा रहा है, जो अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में ऊना पहुंच जाएंगी। चुनाव आयोग से प्राप्त होने वाली ईवीएम की सबसे पहले प्रथम स्तरीय जांच की जाती है
तथा इसी संदर्भ में ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया है। राघव शर्मा ने कहा कि आज वेयरहाउस की सुरक्षा, इंटरनेट कनेक्टिविटी, सीसीटीवी के माध्यम से की जाने वाली मॉनिटरिंग तथा आग से सुरक्षा के उपायों का निरीक्षण किया गया है और अधिकारियों को इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। इस अवसर पर एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। -0-