November 24, 2024

उपायुक्त विक्रम सिंह व एसडीएम हितेष कुमार ने भी किया पौधारोपण

0

अम्बाला / 18 जुलाई / न्यू सुपर भारत

 भारत सरकार में मिनीस्टरी ऑफ कॉमर्स के संयुक्त सचिव दर्पण जैन ने सोमवार को जल शक्ति अभियान के तहत गांव दुराना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पौधारोपण कर विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के लिये प्रेरित किया। इस मौके पर उपायुक्त विक्रम सिंह व एसडीएम हितेष कुमार ने भी पौधारोपण किया।

इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों द्वारा लगभग 600 पौधे रोपित किये गये। यहां पंहुचने पर जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा ने संयुक्त सचिव दर्पण जैन, उपायुक्त विक्रम सिंह व एसडीएम हितेष कुमार को पर्यावरण का प्रतीक पौधा देकर उनका अभिनंदन किया।


संयुक्त सचिव दर्पण जैन ने इस मौके पर जल संरक्षण विषय के तहत निबंध लेखन, स्लोगन, चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। वर्षा को लाने में पौधों सहायक होते हैं। हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने हैं, वहीं उनका संरक्षण भी करना है। जितने अधिक से अधिक पौधे लगेंगे, हमारी धरा उतनी ही हरी-भरी होगी। जल शक्ति अभियान के तहत शिक्षा विभाग द्वारा पौधारोपण का जो कार्य किया जा रहा है, वह काफी सराहनीय है।

इस मौके पर उपायुक्त विक्रम सिंह ने भी उपस्थित सभी विद्यार्थियों को कहा कि अधिक से अधिक पौधे लगाकर हम पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बना सकते हैं। जल शक्ति अभियान के तहत सभी सरकारी स्कूलों में लगभग 78 हजार विद्यार्थियों द्वारा पौधारोपण करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पौधों को लगाने के साथ-साथ हमें उनका संरक्षण भी करना है।


इस अवसर पर संयुक्त सचिव दर्पण जैन व उपायुक्त विक्रम सिंह ने स्कूल में लाइब्रेरी का भी अवलोकन किया तथा यहां पर विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी हासिल की। इसके उपरांत उन्होंने कक्षाओं में जाकर स्मार्ट बोर्ड के माध्यम से विद्यार्थियों को दी जा रही शिक्षा के बारे में भी जानकारी ली। उपायुक्त ने इस मौके पर संयुक्त सचिव को अवगत करवाया कि स्कूलों में 10 व 12वीं के विद्यार्थियों को टैबलेट भी उपलब्ध करवाये गये हैं ताकि वे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ सकें। उपायुक्त ने बताया कि विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिये स्कूल में करियर चार्ट भी लगाए गये हैं।


इस मौके पर एसडीएम हितेष कुमार,  मिनीस्ट्री ऑफ जल शक्ति से डी.एन. मंडल, डीईओ सुधीर कालड़ा, बीईओ रामचन्द्र शर्मा, स्कूल प्रिंसीपल कमलजीत कौर, कार्यकारी अभियंता रणवीर त्यागी, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, रविन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *