उपायुक्त विक्रम सिंह ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि 11 अगस्त से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का किया आयोजन
अम्बाला / 16 जुलाई / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त विक्रम सिंह ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत आज अपने कार्यालय में व्यापारी संगठन, बैंकर्स व अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक लेते हुए कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर बैठक की और सभी प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि इस कार्यक्रम में हमें आगे आकर सभी की भागीदारी सुनिश्चित करनी है।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि 11 अगस्त से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और इस कार्यक्रम के तहत अम्बाला जिले में लगभग 2.50 लाख घरों को कवर करने का काम किया जायेगा। इस कार्यक्रम के तहत सम्मानपूर्वक घरों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाने का काम किया जायेगा। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को कहा कि इस कार्यक्रम को मनाने को लेकर हम सबको आगे आने की आवश्यकता है। लोगों में राष्ट्र भावना पैदा हो, हर व्यक्ति अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाकर अपने आप पर गौरव महसूस करे, ऐसा कार्य हमें करना है।
उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में भारत सरकार द्वारा सभी राज्यों में 11 अगस्त से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। हमें इसे एक राष्ट्रीय पर्व की तरह मनाना है। कार्यक्रम को मनाने के लिये हर भारतीय में जज्बा दिखना चाहिए। उन्होंने सम्बन्धित सभी प्रतिनिधियों को कहा कि जहां पर भी तिरंगा लहराया जाये वहां पर लाईट की व्यवस्था हो। यदि लाईट की व्यवस्था नही है तो सुबह उसको लगाना है और शाम को उतार लेना है, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज हमारी आन-बान और शान है। बॉर्डर पर हमारे जवान देश की रक्षा करते हुए इस झंडे के लिये अपनी जान तक दे देते हैं। भारत सरकार द्वारा शुरू किये गये इस अभियान को हमें जन आंदोलन का रूप देना है। लोगों में देशभक्ति की भावना पैदा करते हुए सम्मानपूर्वक लोग अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाएं, इसके लिये उन्हें प्रेरित भी करना है। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को कहा कि वे अपने संस्थानों, दुकानों व घरों पर सम्मानपूर्वक तिरंगा लगाने का काम करें और अपने अधिनस्थ कर्मचारियों को भी घरों पर सम्मानपूर्वक झंडा लगाने के लिए उन्हें प्रेरित करें।
इस मौके पर नगराधीश मुकुंद, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, बीडीपीओ सुमन कादियान, बीडीपीओ किन्नी गुप्ता, बीडीपीओ संजय टांक, एलडीएम पुनीत कुमार, नगर परिषद के सचिव राजेश कुमार के साथ-साथ कपड़ा मार्किट एसोसिएशन, बैंकर्स तथा विभिन्न व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद रहे।