डाईट सोलन में दो दिवसीय राज्य स्तरीय कला उत्सव शुरू
सोलन / 23 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़
समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत दो दिवसीय राज्य स्तरीय कला उत्सव आज यहां जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) सोलन में शुरू हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सोलन विवेक चंदेल ने किया।
राज्य स्तरीय कला उत्सव में राज्य के 10 जिलों के लगभग 80 प्रतिभागी एकल गायन, एकल वादन, एकल नृत्य तथा चित्रकला प्रतिस्पर्धा में भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
विवेक चंदेल ने कहा कि युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए तभी समग्र शिक्षा के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्हांेने कहा कि भी कोई युवा मंच पर जाकर अपने प्रतिभा को प्रदर्शित करता है तो युवक की आत्मविश्वास को बल मिलता है तथा भविष्य में किसी भी प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए सुदृढ़ करता है। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास के बल पर युवा किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम बन सकते हैं।
उन्होंने कहा कि समग्र शिक्षा का प्रमुख उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के सीखने की क्षमता को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कला उत्सव के आयोजन से युवाओं को विभिन्न जिलों की समृद्ध संस्कृति से रूबरू होने के साथ-साथ अपनी प्रतिभा दिखाने का भी अवसर मिलता है।
इस अवसर पर समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक आशीष कोहली, डाईट सोलन के प्रधानाचार्य संजीव ठाकुर, डाईट सिरमौर के प्रधानाचार्य ऋषि पाल सहित विभिन्न विद्यालयों से प्रतिभागी छात्र उपस्थित थे।