900 महिलाओं को बांटे गए गृहणी सुविधा योजना के तहत गैस कनेक्शन ***महिलाओं के लिए योजना शुरू करने बाला हिमाचल देश का पहला राज्य
नूरपुर,23दिसंबर(पंकज ):
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा सोमवार को नूरपुर विकास खंड के तहत कंडवाल, बदुही, थोड़ा भलून, झिकली खन्नी, खन्नी, हड़ल , वरन्डा, रिट पंचायतों में हिमाचल ग्रहणी सुविधा योजना के तहत घरेलू गैस वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक राकेश पठानिया की धर्मपत्नी बंदना पठानिया ने की। इस मौके पर विभिन्न पंचायतों की 900 गृहणियों को निःशुल्क घरेलू गैस के कनेक्शन वितरित किए गए।
बंदना पठानिया ने इस मौके पर कहा कि महिलाओं को धुंए से मुक्ति दिलाने के लिए जयराम सरकार ने हिमाचल ग्रहणी सुविधा योजना शुरू की है जिसके तहत महिलाओं को निशुल्क गैस कनैक्शन दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी साल के अंत में हिमाचल प्रदेश देश का पहला धुआं मुक्त राज्य बनेगा। जिसकी विधिवत घोषणा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शिमला में आयोजित समारोह में करेंगे।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है यहां यह योजना शूरु की गई जिसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि रसोई में खाना बनाते समय आग के धुएं से महिलाओं को कई बीमारियां लग जाती थी और महिलाओं को रसोई घर के धुएं से व इस धुंए से होने वाली बीमारियों से बचाने के लिए प्रदेश की जयराम सरकार ने यह अनूठी योजना शूरु की है।
इस मौके पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निरिक्षक अजय कौंडल,कंडवाल पंचायत के प्रधान अरविंद गुलेरिया, झिकली खन्नी के उपप्रधान प्रेम ठाकुर, दिलशेर राणा, बदुही के उपप्रधान राजेश चिब, खन्नी के उपप्रधान सोनू पठानिया, कंडवाल उपप्रधान रमेश शर्मा, सुदर्शन गिल सहित कई पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे