वर्तमान में प्रदेश के 44 प्रतिशत उपभोक्ताओं का किया प्रमाणीकरण
शिमला / 15 जुलाई / न्यू सुपर भारत
जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले शिमला पूर्ण चंद ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि उचित मूल्य दुकान धारकों द्वारा उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी की जा रही है व वर्तमान में प्रदेश के 44 प्रतिशत उपभोक्ताओं का प्रमाणीकरण किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार के दिशा-निर्देशों अनुसार 15 अगस्त, 2022 तक सभी पात्र उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी पूर्ण की जानी है। उन्हांेने जिला के पात्र उपभोक्ताओं से उक्त तिथि से पहले अपना ई-केवाईसी करवाने का आग्रह किया।
उन्हांेने कहा कि जो उपभोक्ता पढ़ाई, रोज़गार इत्यादि के कारण अपने घर/गांव से दूर हैं वह प्रदेश की किसी भी नज़दीकी उचित मूल्य की दुकान पर या घर वापसी पर अपनी उचित मूल्य की दुकान पर ई-केवाईसी करवा सकते हैं।