November 16, 2024

शहरी विकास मंत्री ने किसान मेले में 22 किसानों को किया सम्मानित***65 लाख से बनने वाली कस्सर-धर्मशाला सड़क का किया शिलान्यास

0


धर्मशाला, 23 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़

कृषि  विभाग हिमाचल प्रदेश विविधीकरण प्रोत्साहन  परियोजना नूरपुर स्थित चौतडू (ओडीए) द्वारा शाहपुर में एक दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया गया। शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीण चौधरी ने इस किसान मेले में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की ।
उन्होंने कहा कि इस तरह के किसान मेले लगाने का उद्देश्य किसानों को कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक करना, फसल उत्पाद में मूल्य संवर्धन हेतु जानकारी देने के साथ-साथ स्वयं सहायता समूहों को सुदृढ़ करना एवं बैंको से लिंक करने तथा किसानों को सब्जी की खेती के बारे आधुनिक तकनीक की जानकारी देना भी है ताकि किसान ज्यादा से ज्यादा जागरूक हों और नई तकनीक अपनाकर अच्छी पैदावार करें जिसे उनकी आर्थिकी और सृदृढ़ हो।


उन्होंने कहा कि जाईका परियोजना का उद्देश्य प्रदेश में लक्षित पाँच जिलों कांगड़ा, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी में फसल विविधीकरण को बढ़ावा देना है  और यह लक्ष्य बुनियादी ढांचे  जैसे  सिंचाई सुविधाओं और खेत तक सड़कों के विकास के साथ साथ सब्जी उत्पादन, खाद्यान उत्पादन व कटाई के बाद की तकनीक पर किसानों को प्रशिक्षण के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है । उन्होंने कहा कि किसान ज्यादातर गेहूं व धान की ही फसल उगते है । उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि वह  इन फसलों के साथ साथ नगदी फसलों को भी उगाएं ताकि किसानों की आर्थिकी में और सुधार हो  और वह अपने परिवार का जीवनयापन अच्छे ढंग से कर सकें ।


सरवीन चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं आरम्भ की गई हैं जिनका लाभ किसान उठा रहे हैं ।  जाईका के अंर्तगत शाहपुर विधान सभा क्षेत्र में  विभिन्न योजनाओं पर 7 करोड़ 35 लाख व्यय किये गए हैं और सैंकड़ों लोगों को लाभ मिला है । उन्होंने कहा कि जाईका परियोजना के अंतर्गत जिला काँगड़ा में 78 प्रोजेक्ट्स पर कार्य किया गया है ।


उन्होंने जानकारी दी कि काँगड़ा के वीरता में मिनी फ्लोर मिल स्थापित की गई है और वह जल्दी ही कार्य करना आरम्भ कर देगी और वहां पर किसान अपने उत्पाद को ले जाकर मूल्य संवर्धन कर सकते हैं । शहरी विकास मंत्री ने कहा कि शाहपुर के गोरडा में हर सप्ताह बुधवार को किसान मेला लगाया जाता है किसान वहां पर अपने उत्पाद बेच सकते हैं ।  


शहरी विकास मंत्री ने किसान मेलेे में विभिन्न प्रगतिशील  किसानों द्वारा लगाए गए  विभिन्न उत्पादों का अवलोकन किया । उन्होंने प्रगतिशील किसान  बुधि सिंह की प्रशंसा की और उनकी पीठ थपथपाई । इस किसान ने 15 कनाल में सब्जी लगाई हुई है । उन्होंने विभाग को सुझाव दिया कि लाल व पीली शिमला मिर्च  उगाने के लिए किसानों को प्रेरित करें ।


उन्होने इस अवसर पर 22 प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया ।
इस अवसर पर इस परियोजना के जिला प्रबंधक डॉ0 राजेश सूद ने मुख्यातिथि का स्वागत किया व इस परियोजना से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं बारे जानकारी दी और बताया कि कि शाहपुर के ततवानी, रैत, बसनूर, मुंदला, रजोल व शाहपुर पंचायतों के किसान इस परियोजना का लाभ ले रहे हैं । सयुंक्त निदेशक एनके बधान ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी ।


इससे पूर्व शहरी विकास मंत्री ने भनाला में 65 लाख से बनने वाली कस्सर-धर्मशाला सड़क के सुधारीकरण के कार्य का शिलान्यास किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सड़क के बन जाने से इस क्षेत्र के हजारों लोगों को अच्छी सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा । उन्होंने भनाला में सामुदायिक भवन के लिए 6 लाख व कमलाडी महिला मंडल भवन के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की । उन्होंने कहा कि सराणकी कुहल में डंगे के लिए समुचित धनराशि उपलब्ध करवा दी जाएगी । मछलेणी सडक के लिए 6 लाख उपलब्ध करवा दिए हैं । उन्होंने कहा कि भनाला उपस्वास्थ्य केंद्र की ऊपरी मंजिल पर भी  भवन बनाया जाएगा ।
इस अवसर पर बाबू राम गोस्वामी ने पंचायत में आने पर मुख्यातिथि का स्वागत किया व पंचायत में करवाये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों हेतु धन्यवाद किया ।


इस अवसर पर भू-सरंक्षण अधिकारी राहुल कटोच, संयुक्त निदेशक एनके बधान, अधिशाषी अभियंता सिंचाई राजीव महाजन, पुनीत सोंधी, अधिशासी अभियंता खोली परियोजना राकेश धीमान, डॉ0 एचएस कोटि, सहायक अभियंता जसवीर, संजीव कटोच, खंड परियोजना प्रबंधक शशि कांता, नीरज गर्ग, बीडीसी चौयरमैन विजय, प्रीतम चौधरी, अश्वनी शास्त्री, बाबूराम गोस्वामी, जसबीर जस्सू, योगराज राकेश मनु, अमरीश, सतीश, नैनों देवी, विजय बत्रा,  बड़ी संख्यां में मातृ शक्ति तथा विभिन्न स्थानों से आये किसान व स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।
000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *