हिमगिरी के लिए अलग शिक्षा खंड अगले सत्र से : विधानसभा उपाध्यक्ष ***हिमगिरी से तीसा के लिए बस सेवा जल्द
हिमगिरि सीनियर सैकेंडरी स्कूल का वार्षिक समारोह आयोजित
विधान सभा उपाध्यक्ष ने मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कारों से नवाजा
तीसा(चंबा), 23 दिसंबर-/ एन एस बी न्यूज़
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हिमगिरि का वार्षिक समारोह आज आयोजित किया गया । समारोह की अध्यक्षता विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने की। विधानसभा उपाध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित करके समारोह का शुभारंभ किया।
इस मौके पर अपने संबोधन में विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि हिमगिरी क्षेत्र के लिए अलग शिक्षा खंड अगले सत्र से शुरू होगा ताकि दूरदराज क्षेत्र में स्थित स्कूलों की मॉनिटरिंग और बेहतर तरीके से हो सके। हंसराज ने कहा कि सीनियर सेकेंडरी स्कूल हिमगिरी के नए भवन का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद पुराने भवन की जगह भी नए भवन के निर्माण की योजना है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सदरुनी -आइल सड़क के उन्नयन और पक्का करने के कार्य पर 5 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। ग्रामीणों की मांग पर विधानसभा उपाध्यक्ष ने तीसा से हिमगिरी के लिए नई बस सेवा शुरू करने का भी भरोसा दिया ताकि लोगों को उपमंडलीय मुख्यालय जाने और आने के लिए यातायात का एक और अतिरिक्त साधन उपलब्ध हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि करियास से चीह तक बनने वाली सड़क की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द निर्माण कार्य भी शुरू होगा।
हिमगिरि क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था में सुधार करने के लिए नकरोड से अतिरिक्त कनेक्टिविटी दी जाएगी।उन्होंने स्कूल में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 50 हजार की राशि प्रदान करने की घोषणा की। विधानसभा उपाध्यक्ष ने इसके बाद गृहिणी सुविधा योजना के तहत हिमगिरि और पंजेई पंचायतों की 218 महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन भी वितरित किए। उन्होंने बताया कि चंबा जिला में 33 हजार मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन प्रदान किए जा रहे हैं।
स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य देसराज गौड़ ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की । छात्र-छात्राओं ने समारोह के दौरान आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं।
इन मेधावी विद्यार्थियों को मिले पुरस्कार :
डोली, रक्षा ठाकुर, मनीष कुमार, प्रिंस ठाकुर, आरती, बीना देवी, खेमराज, अनामिका , आरती शर्मा, सरोज कुमारी, ज्योति देवी, राहुल ठाकुर, चंपा देवी, किरण और अनु शर्मा।