November 25, 2024

गीत संगीत से दी सरकारी योजनओं की जानकारी

0

ऊना / 13 जुलाई / न्यू सुपर भारत

सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के कल्यणार्थ संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं बारे जागरूक करने के लिए चलाए गए विशेष प्रचार-प्रसार के तीसरे दिन आज फोक मीडिया दलों ने लोगों को विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत के माध्यम से जागरूक किया। इस कड़ी में आज नटराज कला मंच ने जसाणा व मंदली नूरघाड़ी, पूर्वी कला मंच ने सासन व जलग्रां टब्बा तथा आरके कला मंच ने थपलां व अंबोटा में नुक्कड़ नाटक एवं गीत संगीत के जरिए अनुसूचित जाति वर्ग के लिए विशेष तौर पर संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं बारे जागरूक किया।

फोक मीडिया दलों ने जानकारी देेते हुए बताया कि कम्प्यूटर एप्लिकेशन व समवर्गी क्रिया-क्लापों में प्रशिक्षण एवं दक्षता योजना के तहत अनुसूचित जाति/जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, एकल नारी, विधवा, दिव्यांग के बीपीएल परिवारों से संबंधित अभ्यार्थियों या जिनकी वार्षिक आय 2 लाख रूपये से कम हो उन्हें विभिन्न कम्प्यूटर कोर्स में प्रशिक्षण दिया जाता है।

योजना के तहत 1350 रूपये प्रतिमाह प्रशिक्षण की फीस, दिव्यांग अभ्यार्थियों के लिए 1500 रूपये प्रशिक्षण फीस तथा प्रशिक्षण के दौरान 1000 रूपये प्रतिमाह प्रति प्रशिक्षणार्थी छात्रवृत्ति दी जाती है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण पूर्ण होने पर सफल अभ्यार्थी को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया जाता है।कलाकारों ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा 18 से 45 वर्ष तक के युवाओं तथा 18 से 50 वर्ष की महिलाओं को स्वरोज़गार के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना कार्यान्वित की जा रही।

इस योजना के तहत हेल्थ फिटनेस सेंटर से लेकर होटल व रेस्तरां जैसी व्यापारिक गतिविधियां आरंभ की जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत एक करोड़ रूपये तक की मशीनरी व संयंत्र में निवेश पर 25 प्रतिशत का निवेश उपदान दिया जा रहा है जबकि महिलाओं के लिए यह उपदान 30 प्रतिशत और विधवा महिलाओं को 35 प्रतिशत उपदान का प्रावधान है।

इसके अलावा स्वास्थ्य के क्षेत्र में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के एकल परिवार में रहने वाले गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाओं के अतिरिक्त देखभाल के लिए मुख्यमंत्री सहारा योजना संचालित की गई है। इस योजना के तहत तीन हज़ार रूपये प्रतिमाह वित्तीय सहायता सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा की जाती है। इस योजना के लिए 4 लाख रूपये तक प्रति वर्ष की आय सीमा निर्धारित की गई है।

इस अवसर पर ओईल की प्रधान किरण जसवाल व उप प्रधान अजय कुमार, अंबोटा के प्रधान जगजीत सिंह व उप प्रधान रमन ठाकुर, जसाणा की प्रधान अनीता देवी, मंदली नूरघाड़ी की सुनीता कुमारी, नूरजलग्रां टब्बा के प्रधान सुदेश कुमारी, सासन के उप प्रधान जीत कुमार, वार्ड सदस्य सुमन देवी, मदन लाल, देवराज, चमन लाल, सरोज वाला, सतपाल, शान्ति देवी, रेखा, रेशमा सहित पंचायत प्रतिनिधि व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *