November 24, 2024

इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी बाथू में आयोजित एलुमनी मीट

0

ऊना / 10 जुलाई / न्यू सुपर भारत

इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी बाथू  में आयोजित एल्युमिनाई मीट में पूर्व छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए अपनी कामयाबी की कहानी सुनाई। इस मौके पर
डॉक्टर निधि पटेल (आई ए एस) सब डिविसनल मजिस्ट्रेट ऊना को मुख्य गेस्ट के रूप आमंत्रित
किया गया था। उन्होंने ने समारोह का उद्घाटन किया। और इस दौरान डॉक्टर निधि पटेल (आई ए
एस) ने छात्रों को बतया की आप जिस भी क्षेत्र में में जाए अपनी यूनिवर्सिटी का नाम रोशन करिए
और और

उन्होंने सिविल सर्विसेज एग्जाम के लिए छात्रों को मोटीवेट और गाइड किया और बतया
की जीवन में एक बार जरूर यूपी एस सी का एग्जाम दे।प्रोफेसर डॉक्टर संजय कुमार बहल वाइस चांसलर इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने कहा कि संस्थानमें पढ़ चुके विद्यार्थी यहां के ब्रैंड एंबेसडर हैं।

उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में सफलता हासिल कर हमारागौरव बढ़ाया है। और उन्होंने ने सभी पुराने विद्यार्थियों का स्वागत किया और अपना कीमती समय
देने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया। वहीं सभी विद्यार्थियों ने कहा कि आज वो जिस मुकाम पर
है उसका श्रेय इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी को ही जाता है। छात्रों के लिए म्यूजिकल चेयर्स और
अन्य कई खेल आयोजित किये गए जिसमे रोहित कुमार और सौरभ कटारिया को म्यूजिकल चेयर्सका विनर घोषित किया गया।


सभी छात्रों ने कहा यह सिर्फ हमारी यूनिवर्सिटी ही नहीं, हमारा परिवार भी है, यहीं से ही शिक्षा और
उच्च संस्कार प्राप्त करके हम सब अपने जीवन में सफल हो पाए हैं। यहां के पूर्व विद्यार्थी देश की
नामचीन कम्पनियों में उच्च पदों पर आसीन है।

इस दौरान रजिस्ट्रार प्रोफेसर डॉक्टर पलविंदर कुमार ने भी डॉक्टर निधि पटेल (आई ए एस) सब
डिविसनल मजिस्ट्रेट ऊना, हरोली प्रेस क्लब मेम्बेर्स और छात्रों का स्वागत किया और बतया की
जीवन में आप कही भी चले जाए पर हर जगह आपको अपनी यूनिवर्सिटी के बारे में पूछा जाता तो
इस प्रकार से छात्रों का सम्बन्ध यूनिवर्सिटी से अटूट सम्बन्ध होता है। उन्होंने ने सभी छात्रों के
उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।


सभी छात्रों ने अपने पुराने किस्सो और यादें सबके साथ साँझा की और यूनिवर्सिटी के सभी स्टाफ
मेम्बेर्स एंड टीचर एल्युमिनाई मीट के लिए शुक्रिया अदा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *