November 24, 2024

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर एहतियातन बरतें लोग :उपायुक्त

0

चंबा / 8 जुलाई / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त डीसी राणा ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मध्य नजर जिला की समस्त जनता से आह्वान किया है कि लोग कोरोना उपयुक्त व्यवहार की अनुपालना को सुनिश्चित बनाएं। क्योंकि जिला में पिछले कुछ समय से प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

उन्होंने कहा है कि लोग मास्क पहने, हाथों को बार-बार साबुन से धोने के अलावा सेनीटाइज करें तथा भीड़-भाड़ वाली जगह पर ना जाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है पात्र लोग बूस्टर डोज अवश्य लगाएं तथा खांसी, जुकाम और बुखार के लक्षण पाए जाने पर कोरोना जांच अवश्य करवाएं और सुरक्षित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *