January 11, 2025

मतदान केंद्रों की सूची से संबंधित आपत्ति व सुझाव का निपटारा संबंधी बैठक 16 जुलाई को: उपायुक्त

0

चंबा / 8  जुलाई / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी राणा ने जानकारी देते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 1 अक्टूबर 2023 की अहर्ता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण तथा जिला चम्बा के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण कार्य किया जा रहा है ।


उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों की सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 7 जुलाई  को जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) चम्बा, सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जिला चम्बा , सभी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार व नायब तहसीलदार) , सभी खण्ड विकास अधिकारी, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद चम्बा व डलहौजी एवम नगर पंचायत चुवाड़ी के कार्यालयों में किया गया है तथा मतदान केन्द्रों की सूची  13 जुलाई तक जनसाधारण के निःशुल्क निरीक्षण के लिये उपलब्ध रहेगी।

उन्होंने यह भी बताया कि प्रारूप में प्रकाशित मतदान केन्द्रों की सूचियों में किसी प्रकार का परिवर्तन या कोई आपत्ति या सुझाव हो तो सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ( एडीएम/एसडीएम) चुराह , भरमौर , चम्बा , डलहौजी व भटियात के कार्यालय में प्रस्तुत किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि प्राप्त आपत्ति व सुझाव का निपटारा राजनैतिक दलों के साथ विचार विमर्श हेतु 16 जुलाई को  होने वाली बैठक में किया जाएगा।


उपायुक्त ने बताया कि इसके अतिरिक्त फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण अगस्त व सितम्बर में किया जााएगा। जिसके लिए कोई भी व्यक्ति जो 1अक्टूबर 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहा है, वे अपना नाम मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने हेतु आवेदन कर सकता है । उन्होंने यह भी बताया कि मृत, स्थान परिवर्तन कर चुके व्यक्तियों के नामों का अपमार्जन किया जायेगा तथा मतदाता सूची में युक्तियों का शुद्धिकरण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *