November 16, 2024

राज्य स्तरीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टूर्नामेन्ट

0


कुल्लू/ 22 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़  

आज दृष्टी बाधित खेल संघ हिमाचल द्वारा दो दिवसीय क्रिकेट एवम सांस्कृतिक संध्या के आयोजन का शुभारंभ समाजसेवी श्री हेमराज शर्मा द्वारा किया गया!कार्यक्रम की शुरुआत चंद्र आभा मेमोरियल स्कूल फ़ॉर दी ब्लाइंड के बच्चों द्वारा स्वागत गीत के साथ की गई!इस प्रतियोगिता में हिमाचल के विभिन्न जिलों से खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है!

उन्हें प्रमुखतय दो टीमों हिमाचल पैंथर्स वह स्नो लेपर्ड हिमाचल के रूप में बांटा गया है!आजका पहला मैच दोनों टीमों के बीच खेला गया जिसमें स्नो लेपर्ड टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 12 ओवर में 164 रन का लक्ष्य दूसरी टीम को दिया जिसे दूसरी टीम प्राप्त नहीं कर पाई और वह 52 रन से मैच हार गए!इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच कल दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा और इसी के साथ सांस्कृतिक संध्या का आयोजन कल शाम देव सदन में किया जाएगा!

फाइनल मैच के मुख्य अतिथि के रूप में वन, परिवहन,युवा सेवा एंव खेल विभाग मन्त्री श्री गोविन्द ठाकुर जी वह विशेष अतिथि के रूप में एस पी कुल्लू गौरव सिंह जी रहेंगे!शाम के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी सुभाष शर्मा जी रहेंगे!कार्यक्रम में विशेष रूप से नवचेतना के चेयरमैन शेरू राम जी, साई स्टार वह के डी स्टार के स्कूल के एम डी राजेन्द्र ,रविन्द्र,री-इमेजिन संस्था के अध्यक्ष क्रिशन वह संस्था के सदस्यों के साथ अन्नपूर्णा सोसाइटी के सदस्य व दिनेश वर्मा, इंद्र देव, पंकज नेगी,संजीव, प्रभु, बी आर कौशल,डॉ गौरव भारद्वाज  प्रमुख रूप से उपस्तिथ रहे!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *