November 25, 2024

बरसात के मौसम को लेकर एसडीएम बंगाणा ने जारी किए दिशा-निर्देश

0

ऊना / 7 जुलाई / न्यू सुपर भारत

बरसात के मौसम को मध्यनज़र रखते हुए एसडीएम बंगाणा योगराज धीमान ने बीडीओ व सभी पंचायत सचिवों को निर्देश दिए हैं कि वह सुनिश्चित करें कि लठियाणी-मंदली धार पर रहने वाले लोगों को नदी नालों के पास न जाएं। इसके लिए सब डिवीज़न लेवल स्तर पर कमेटी गठित की गई है तथा लोगों को जागरूक करने के लिए शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। एसडीएम ने कहा कि बरसात के मौसम में सर्पदंश के मामले बढ़ने का खतरा रहता है।

उन्होंने कहा कि मानसून के मौसम में सर्पदंश जैसी घटना के प्रति सतर्क रहें। सर्पदंश खतरनाक एवं जानलेवा साबित हो सकता है। सांप के काटने के उपचार में यह जरूरी है कि पीड़ित व्यक्ति को आपातकालीन चिकित्सा सहायता शीघ्र अति शीघ्र दी जाए। सांप के काटने पर संयम रखें ताकि हृदय गति तेज न हो। हृदय गति तेज होने पर जहर तुरंत ही रक्त के माध्यम से हृदय में पहुंच कर नुकसान करता है। तुरंत एम्बुलेंस को 108 या 102 पर कॉल करें और शीघ्र अति शीघ्र चिकित्सा सहायता के लिए नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान ले जायें।

स्थिति को देखते हुए डॉक्टर द्वारा पीड़ित व्यक्ति को सांप के काटने से होने वाले लक्षणों का मुकाबला करने के लिए एंटी स्नेक वेनम का इंजेक्शन लगाया जाता है तथा जितनी जल्दी यह इंजेक्शन पीड़ित व्यक्ति को लगता है यह उतना ही प्रभावी होता है। किसी भी प्रकार की झाड़ फूंक करवाकर समय बर्बाद न करें।धीमान ने पीडब्ल्यूडी विभाग को भूस्खलन के दृष्टिगत लठियानी से खूनी मोड़ तक सड़क की रिपेयर समय पर करवाने के निर्देश दिए।

इसके अलावा उन्होंने बंगाणा से थानाकलां-समूर तक एरिया का निरीक्षण करके लैंड स्लाइड वाली जगह को चिन्हित करने को कहा। उन्होंने बिजली विभाग को लाइनों के नजदीक पेड़ों की कटाई समय पर करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि बिजली की सप्लाई सुचारू रूप से जारी रहे।एसडीएम ने जल शक्ति विभाग को पेयजल टैंकों व अन्य स्रोतों की समय-समय पर साफ-सफाई करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग यह सुनिश्चित करें कि लोग अपने खेतों में सोडियम साल्ट का प्रयोग कम से कम करें। इसके अलावा ड्रैगन फ्रूट के पौधे भी पंचायत स्तर पर रोपित किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *