देश की एकता व अखंडता के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने दिया बलिदानः अनुराग
ऊना / 6 जुलाई / न्यू सुपर भारत
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 121वीं जयंती के उपलक्ष्य पर आज हरोली उपमंडल के तहत खड्ड में एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, खेल तथा युवा सेवाएं मंत्री अनुराग ठाकुर वर्चुअली शामिल हुए। जबकि पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना मुख्यतिथि तथा एचपीएसआईडीसी उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक महान देशभक्त थे, जिन्होंने देश की एकता व अखंडता के लिए अपना बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि मुखर्जी ने देश में एक निशान, एक विधान, एक प्रधान के सिद्धांत का पुरजोर समर्थन किया और जीवन भर इसी उद्देश्य के लिए संघर्ष किया। श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रेरणा से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 तथा 35 ए को समाप्त किया है।
वहीं कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व सांसद एवं हिमाचल प्रदेश के भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान की बदौलत आज पूरे देश में एक समान कानून लागू है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार किया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटाने को लेकर प्रथम आह्वान करने वाले व्यक्ति डॉ. मुखर्जी ही थे। ऐसे महापुरुषों को देश पीढ़ी दर पीढ़ी स्मरण करता रहेगा, जिन्होंने अपने जीवन में देश व समाज हित को सर्वोपरि रखा।
उन्होंने आमजन का आह्वान किया कि वे भावी पीढ़ी को देशभक्तों तथा स्वतंत्रता सेनानियों से जुड़े इतिहास के विषय में सही जानकारी प्रदान करने में अपना योगदान दें ताकि देश के युवा स्वतंत्रता आंदोलनों से जुड़े इतिहास के बारे में जान सकें।
एचपीएसआईडीसी उपाध्यक्ष प्रोफेसर राम कुमार ने भी कार्यक्रम में अपने विचार रखे।
इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र ऊना द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें 15 लोगों ने रक्तदान किया। इसके पश्चात नेहरू युवा केंद्र ऊना की निवेशक शिक्षा जागरूकता एवं संरक्षण पर आधारित तीन दिवसीय कार्यशाला का विधिवत समापन किया गया। इस कार्यक्रम में अनेक वक्ताओं ने उपस्थित युवाओं को निवेश के विभिन्न तौर तरीकों तथा उनसे संबंधित विभिन्न पहलुओं बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष राम राम, जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, हरोली भाजपा मंडल के अध्यक्ष गुरविंदर सिंह गोल्डी, नेहरू युवा केन्द्र के राज्य निदेशक सैमसन मसीह व उप निदेशक ऊना डॉ. लाल सिंह, सेवानिवृत्त प्रवक्ता श्याम दुलारी, प्रधान ग्राम पंचायत खड्ड वीरेंद्र हीर, चिंतपूर्णी विकास समिति के अध्यक्ष अश्विनी धीमान, पंचायत समिति सदस्य अंजना, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र छात्राओं के अलावा युवक मंडलों, महिला मंडलों, तथा स्वयं सहायता समूहों से जुड़े युवक युक्तियों सहित अनेक अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।