November 24, 2024

प्रो. राम कुमार ने बाथड़ी में पीने के पानी के ट्यूबवैल का किया भूमिपूजन

0

ऊना / 5 जुलाई / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने आज हरोली विस क्षेत्र के बाथड़ी में पीने के पानी के ट्यूबवैल के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के निर्माण से क्षेत्र के लगभग 200 परिवारों को पीने का पानी की सुविधा बेहतर बनेगी। इस अवसर पर प्रो. राम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में राज्य के लाखों घरों को साफ पेयजल की सुविधा मिली है।

जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश में 7.78 लाख घरों को पानी के कनेक्शन दिए गए हैं जिससे 90 प्रतिशत से अधिक घरों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो पाया है। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों के दौरान मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आम आदमी के हित में अनेकों फैसले लिए हैं।

महिलाओं के लिए बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट दी है, ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बिल पूरी तरह से माफ कर दिए हैं तथा बिजली के 125 यूनिट फ्री कर दिए हैं। यही नहीं प्रदेश सरकार ने बुढ़ापा पेंशन की आयुसीमा पिछले साढ़े चार साल में 80 वर्ष के घटाकर 60 वर्ष कर दी है,

जिससे लाखों नए लोगों को पेंशन की सुविधा प्राप्त हुई है और उन्हें सम्मान के साथ जीवन जीने का रास्ता मिला है।  इस मौके पर जल शक्ति विभाग के एसडीओ देसराज, कनिष्ठ अभियंता बलबाग रेहाल, जिला परिषद सदस्य कमल सैनी, प्रधान अनुपमा रानी, अनूप सिंह, प्रताप सिंह, सतीश गर्ग व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *