November 24, 2024

राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष वीरेंद्र कश्यप ने समरयाली गांव का किया दौरा

0

चंबा / 4 जुलाई / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश राज्य  अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष वीरेंद्र कश्यप ने ग्राम पंचायत हरिपुर के अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित गांव समरयाली का दौरा किया। उन्होंने वीरवार को समरयाली गांव में बादल फटने से हुए नुकसान का जायजा लिया।

स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना ।

स्थानीय लोगों की मांग पर गांव के साथ लगते नाले के टतीयकरण करने को लेकर वीरेंद्र कश्यप ने जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता को जल्द  प्राक्कलन तैयार कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए ।

उन्होंने खंड विकास अधिकारी चंबा को अनुसूचित जाति के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाने के लिए जागरूकता गतिविधियां बढ़ाने के को भी कहा ।  उन्होंने स्थानीय प्रधान को पंचायत स्तर पर विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों के कार्यान्वयन में  अपनी सहभागिता सुनिश्चित बनाने की बात भी की ।

 विधायक पवन नैयर ने अवरूद्ध रास्ते को

जल्दी ठीक करने के निर्देश दिए। विधायक ने गांव में स्ट्रीट लाइटें लगवाने का आश्वासन भी दिया।

वीरेंद्र कश्यप ने ग्राम पंचायत हरिपुर के गनियाली गांव की अनीषा को  राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर चंबा का नाम रोशन बधाई भी दी ।

इस दौरान उपायुक्त डीसी राणा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी,उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम जय सिंह, पंचायत समिति अध्यक्ष गुरुदेव, जिला परिषद सदस्य सीमा नरयाल, ,खंड विकास अधिकारी चंबा ओपी ठाकुर , प्रधान ग्राम पंचायत हरिपुर पूजा कुमारी सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *