खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने सड़क के अपग्रेडेशन वर्क का लिया जायजा
बिलासपुर / 3 जुलाई / न्यू सुपर भारत
घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के तहत रोहल पुल से लदरौर वाया लेहड़ी-सरेल-डुमैहर सड़क जल्द ही नए रंग-रूप में नजर आएगी। 13 किलोमीटर लंबी इस सड़क के विस्तारीकरण पर लगभग 5.50 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने सड़क के अपग्रेडेशन वर्क का जायजा लिया। इस दौरान ‘एक पंथ-दो काज’ मुहावरे की तर्ज पर लगे हाथों उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनीं।
उन्होंने अधिकारियों को इन समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।राजेंद्र गर्ग ने कहा कि यातायात के बढ़ते दबाव के चलते रोहल पुल से लदरौर वाया लेहड़ी-सरेल-डुमैहर सड़क को अपग्रेड करना जरूरी हो गया था। इसके लिए क्षेत्रवासी भी मांग कर रहे थे। इस सड़क के विस्तारीकरण के लिए लगभग 5.50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसका काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसका काम जल्द पूरा किया जाए।
इसमें गुणवत्ता का भी पूरा ध्यान रखा जाए।गर्ग ने कहा कि हर गांव को सड़क से जोड़ना जयराम सरकार की प्राथमिकता है। इसके मद्देनजर घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में भी सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। हजारों लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लगभग 200 नए संपर्क मार्ग बनाने के साथ ही 20 सड़कों को अपग्रेड भी किया गया है। बाद में उन्होंने बरोटा से गतोड़ वाया चंजीण सड़क का मुआयना भी किया।
उन्होंने कहा कि लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता में है। इसके लिए वह दिन-रात प्रयास कर रहे हैं। इस मौके पर घुमारवीं भाजपा मंडल महासचिव राजेश ठाकुर, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन दीपक कपिल, एसडीओ रतन सिंह और जेई राकेश आदि भी मौजूद थे।