विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज का प्रवास कार्यक्रम जारी
चंबा / 1 जुलाई / न्यू सुपर भारत
विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज का प्रवास कार्यक्रम जारी। विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा उपाध्यक्ष के जारी प्रवास कार्यक्रम के अनुसार वे 2 जुलाई को तीसा पहुंचेंगे।
उन्होंने बताया कि 3 जुलाई को विधानसभा उपाध्यक्ष बैरागढ़ व तीसा में लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। 4 जुलाई को बचत भवन में हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के राज्य अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली समीक्षा बैठक में भाग लेंगे ।
विधानसभा उपाध्यक्ष 5 जुलाई को बंणतर में लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे जबकि 6 जुलाई को लोक निर्माण विश्रामगृह कोटी के अतिरिक्त भवन का उद्घाटन करने के साथ जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
उन्होंने बताया कि 7 जुलाई को विधानसभा उपाध्यक्ष लोअर टिकरी में पशु औषधालय हमल, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र हमल और पशु औषधालय टिकरी का उद्घाटन करेंगे।
इसके अतिरिक्त 8 जुलाई को वे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुगली में आयोजित अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे और 9 जुलाई को तीसा व बैरागढ़ में जन समस्याएं सुनेंगे।