बच्चों को नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा देना जरूरीः महेंद्र सिंह
धर्मपुर (मंडी) 21 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़
समाज की तरक्की शिक्षा पर ही निर्भर करती है। जिस समाज में जिस प्रकार की शिक्षा व्यवस्था होती है, वह समाज वैसा ही बन जाता है। इसलिए हिमाचल सरकार बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ साथ नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा प्रदान करने पर विशेष ध्यान दे रही है। ताकि देश की युवा पीढ़ी सबल एवं उत्तरदायी बने। सिंचाई एंव जन स्वास्थ्य, बागबानी व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने ये विचार शनिवार को धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र में विभिन्न स्कूलों के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोहों में शिरकत करते हुए अपने सम्बोधन में व्यक्त किए।
उन्होंने रावमापा कोठवां, रावमापा मढी, रावमापा तनेहड़, रावमापा सिद्धपुर,डीपीएस धर्मपुर के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोहों में शिरकत की।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा क्षेत्र के सुदृढ़ीकरण के लिए नए अध्यापकों की भर्ती पर जोर दिया है। प्राथमिक स्तर पर प्री-नर्सरी कक्षाएं आरम्भ की गई हैं इसकाउद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना है। उन्होंने कहा कि नशे से छात्रों को दूर रखना हमारा सामूहिक उत्तरदायित्व है। उन्होंनें युवाओ को बागबानी गतिविधियों को स्वरोजगार के तौर अपनाने की सलाह दी तथा बतायाकि प्रदेश सरकार ने इसके लिए अति महत्वपूर्ण साढे छः हजार करोड़ रुपये का महत्वाकांक्षी शिवा प्रोजेक्ट शुरु किया है। इससे हिमाचल के निचले इलाकों के किसान और बागवान लाभान्वित होंगे।
उद्घाटन, शिलान्यास व घोषणाएं
संधोल स्कूल परिसर में मंत्री ने 10.36 लाख रूपए की लागत से बने व्यावसायिक भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा क्षेत्र के तीन स्कूलों को अटल लैब योजना के तहत 20 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंनें सिविल अस्पताल संधोल में रोटरी नेत्र अस्पताल मारंडा के सौजन्य से आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर का भी शुभारंभ किया।
उन्होंने 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सामुदायिक केन्द्र, तनेहड़ का भी शिलान्यास किया। उन्होने रावमापा संधोल, कोठवा, मढ़ी, तनेहड़ के बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए प्रत्येक स्कूल को 10-10 हजार रूपये देने की घोषणा की। रावमापा स्योह को 21 हजार रूपये तथा रावमापा सिद्धपुर को 15 हजार रूपये देने की घोषणा की। तथा ग्राम पंचायत स्योह में 8 महिला मंडला को 25-25 हजार रूपये देने की घोषणा की।
सभी विद्यालयों में शॉल, टोपी व स्मृति चिन्हभेंट कर मंत्री को सम्मानित किया गया। उन्होंने इस मौके हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के तहत 180 निशुल्क गैस कनेक्शन भी वितरित किए।
इस अवसर पर भाजयुमो के प्रदेश महासचिव रजत ठाकुर, जिला परिषद सदस्य कश्मीर सिंह, पंचायती राजसंस्थाओं के पदाधिकारी, प्रधानाचार्यनरदेव सिंह, नंद लाल, सूरज कमल, अधीक्षक अभियन्ता आईपीएच सुनील करनोत्रा, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत विवेकधीमान, क्षेत्रीय प्रबन्धक एचआरटीसी नरेन्द्र शर्मा, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लयूडीजे. पी. नायक, अधिशाषी अभियन्ता आईपीएच राकेश पराशर, खंडविकास अधिकारी सतीश शर्मा, एचओडी नरदेव सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थितथे ।