November 25, 2024

बिना अनुमति के स्टेशन छोडऩे वाले अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई : DC प्रदीप कुमार

0

फतेहाबाद / 29 जून / न्यू सुपर भारत


जिला में बिना अनुमति के स्टेशन छोडऩे वाले संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाएगी। कोई भी विभागाध्यक्ष अगर छुट्टी पर जाता है तो इसकी पूर्व अनुमति उपायुक्त से लेनी जरूरी होगी। ये निर्देश उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारी बोर्ड की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने बिंदुवार सभी विभागों के द्वारा जिला में करवाए जा रहे और भविष्य में करवाए जाने वाले विकास कार्यों की स्थिति रिपोर्ट ली।


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के दिनों में जहां जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है, उन क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जाए। उन्होंने नगर परिषद के ईओ व जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्र में जलभराव राहत के लिए जो विकास कार्य चल रहे हैं वे पूर्ण कर लें और उन क्षेत्रों में विशेष टीमें गठित करें।

बारिश के बाद उस क्षेत्र में पानी निकासी के उचित प्रबंध किए जाए। सभी बीडीपीओ को निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि उन गांवों में टीमें गठित कर दें, जहां पर बारिश का पानी इक्_ा होता है। पिछले साल हुई बारिश की वजह से खेतों में जलभराव हुआ, जिससे किसानों की फसलें खराब हो गई थी। वह स्थिति इस साल नहीं होनी चाहिए, इसके पुख्ता प्रबंध किए जाए।


उन्होंने वन विभाग को निर्देश दिए कि वे पौधारोपण अभियान की सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। अभियान के तहत पौधारोपण के लिए निर्धारित लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करना है। उन्होंने नगर निकाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। मुख्य मार्गों को हमेशा साफ सूथरा रखें। इसके लिए अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण भी करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम विंडो पर प्राप्त शिकायतों को ओवर ड्यू न होने दें। निर्धारित समयावधि में शिकायतों का निपटान सुनिश्चित किया जाए।

इसके अलावा राइट टू सर्विस एक्ट के तहत दी जाने वाली सेवाओं व योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को देना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि राइट टू सर्विस एक्ट के तहत विभिन्न विभागों द्वारा दी जाने वाली योजनाओं व सेवाओं की समीक्षा के लिए सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को समीक्षा की जाएगी।


पंचायत अधिकारियों को निर्देश देते हुए उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सभी खंडों में जोहड़ों व तालाबों का जीर्णोद्वार करें। ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण और पार्कों का निर्माण करवाया जाए। निर्धारित लक्ष्यों को अधिकारी समय रहते पूर्ण कर लें। उन्होंने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना व लिंगानुपात में सुधार के लिए जिला में अधिकारियों ने अच्छा कार्य किया है, जिसमें प्रदेश में जिला फतेहाबाद अव्वल है। इस बारे में उपायुक्त ने अधिकारियों को बधाई भी दी। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वे कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाए और समय-समय पर छापामारी भी करें।


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने अधिकारियों से कहा कि जिला में जिन विकास परियोजनाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है उनकी रिपोर्ट बनाकर भेजे ताकि उनका उद्घाटन करवाया जा सके। इसके साथ-साथ जिला के चहुंमुखी विकास के लिए आगामी समय में करवाए जाने वाले विकास कार्यों के प्रस्ताव भी बनाकर भेजे जाए ताकि उनकी अनुमति सरकार से ली जा सके। उन्होंने कहा कि जिला में चल रहे विकास कार्यों के निर्माण में उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री प्रयोग की जाए। विकास परियोजना के लिए निर्धारित समयावधि में पूर्ण करवाया जाए, ताकि जनता को इन विकास परियोजनाओं का लाभ मिल सके।


बैठक में जिप सीईओ कुलभूषण बंसल, एसडीएम राजेश कुमार, डॉ. वीरेंद्र सिंह, आरटीए सचिव संजय बिश्रोई, सीटीएम सुरेश कुमार, जिप के अतिरिक्त सीईओ अमित कुमार, अंचल भास्कर, जीएम रोडवेज शेर सिंह, डीएसपी चंद्रपाल बिश्रोई, एक्सईएन मनदीप बैनीवाल, तरूण गर्ग, नप ईओ ऋषिकेश, सीएमओ डॉ. संगीता मेहता, डीईओ दयानंद सिहाग, डीडीए डॉ. राजेश सिहाग, डिप्टी सीएमओ डॉ. कुलदीप गौरी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *