February 22, 2025

करोड़ों की सौगातें देने 23 को छोटी काशी आएंगे सीएम

0


मंडी / 21 दिसम्बर / पुंछि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 23 दिसम्बर को छोटी काशी के लोगों को करोड़ों रूपए की सौगातें देंगे। वे 23 दिसम्बर सोमवार को सुबह 10 बजे मंडी पहुंचेंगे और मंडी शहर में आईपीएच, वन, खेल, कोषागार और निर्वाचन विभाग की करोड़ो रूपए की परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इससे पहले वे सुबह सवा दस बजे उपायुक्त कार्यलय सभागार में राज्य स्तरीय जीएसटी समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि इसके बाद मुख्यमंत्री साढ़े ग्यारह बजे ढांगसीधार में माण्डव्य नेचर पार्क और सिंथेटिक लॉन टेनिस कोर्ट का लोकार्पण करेंगें।
मुख्यमंत्री साढ़े बारह बजे सेरी मंच पर ऊहल पेयजल योजना का उद्घाटन करेंगे साथ ही मंडी शहर व इसके साथ लगते क्षेत्रों के लिए मल निकासी परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा वे उठाऊ पेयजल योजना कांगनीधार से दूदर का नीवं पत्थर रखेंगे। मुख्यमंत्री ईवीएम व वीवीपैट भण्डार भवन का भी शिलान्यास करेंगे साथ ही उप निदेशक, कोषागार निरीक्षण मध्य जोन मंडी के कार्यालय एवं आवास भवन के अलावा मॉडल करियर सेंटर की आधारशिला भी रखेंगे। इसके उपरान्त वे सेरी मंच पर विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री दोपहर बाद 3 बजे पड्डल मैदान में डॉ. बी.सी. रॉय अंडर-17 राष्ट्रीय फुटबाल चैम्पियनशिप-2019 के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। वे साढ़े चार बजे टारना में आईपीएच के प्रमुख अभियंता  परियोजना और मुख्य अभियंता परियोजना प्रबन्धन इकाई के कार्यालयों का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 5 बजे सर्किट हाउस मंडी में जन समस्याएं सुनेंगे तथा इसके उपरान्त आबकारी लाईसेंसधारकों के साथ बैठक करेंगे। उनका रात्रि ठहराव सर्किट हाउस मंडी में होगा। मुख्यमंत्री का 24 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे शिमला लौटने का कार्यक्रम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *