जलभराव व बाढ़ के प्रबंधों को समय रहते पुख्ता रखे अधिकारी : एसडीएम अनिल कुमार दून
टोहाना / 24 जून / न्यू सुपर भारत
उपमंडलाधीश अनिल कुमार दून ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे संभावित बाढ़ व क्षेत्र में होने वाले जलभराव स्थानों पर विशेष निगरानी रखें और सभी आवश्यक प्रबंधों को समय रहते पुख्ता कर लिया जाए। किसी भी असामान्य परिस्थिति होने पर तुरंत कार्यवाही की जाए, ताकि समय रहते उस स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।
एसडीएम अनिल कुमार दून ने अपने कार्यकाल में शुक्रवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मानसून मौसम में बरसात के पानी से क्षेत्र में होने वाले जलभराव व बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए समीक्षा बैठक की। उन्होंने ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि बरसाती पानी की निकासी व्यवस्था को सुदृढ बनाएं ताकि जलभराव की स्थिति में पानी की जल्द से जल्द निकासी हो सके और आमजन को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
एसडीएम ने नाले की सफाई, रिचार्जिंग बोर के चैवरों की सफाई, तालाब के पानी की निकासी, अंडर पास में पानी भराव की समस्या समय रहते पूरी की जाए। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि साथ-साथ सीवरेज व नालों के सफाई जनरेटर व अन्य उपकरणों को दुरुस्थ रखें। बरसाती पानी व सीवरेज की लाइनों को दुरुस्त किया जाए ताकि बरसाती पानी की निकासी सही तरीके से हो सके।
उन्होंने निर्देश दिए कि कि किसी भी आपातकालीन परिस्थिति के लिए कंट्रोल रूम बनाया जाए। उन्होंने स्वास्थ विभाग के डॉक्टरों को निर्देश दिए कि सीजनल व अन्य बीमारियों से संबंधित दवाईयां सहित अन्य प्रबंध समय रहते पुख्ता किया जाए। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि वे भी अपने विभाग की सभी तैयारियां से पूर्ण रखें क्योंकि बारिश के दिनों में बिजली की समस्याएं ज्यादा आती है। जाखल क्षेत्र में होने वाले जलभराव व बाढ़ की स्थिति को नियत्रंण करने के लिए बीडीपीओ जाखल को इंचार्ज बनाया गया है।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन को बरसाती पानी निकासी व बाढ़ बारे जागरूक किया जाए। ग्राम सचिवों को निर्देश दिए कि इसके साथ ही गांवों के सामाजिक व एनजीओ संस्थाओं से तालमेल रखें।
उन्होंने हिदायत दी कि बरसात के दिनों में संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मुस्तैद रहें और किसी भी क्षेत्र में जलभराव होने पर तुरंत उसकी निकासी की जाए व अधिकारी जल निकासी कार्यों को प्राथमिकता के साथ करें। बैठक में नायब तहसीलदार रमेश कुमार, एसडीओ पब्लिक हेल्थ मनदीप सिंह, एसएमओ डॉ. हमेश कुमार, खंड कृषि अधिकारी मुकेश मेहला, हरीश कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।