November 16, 2024

हीरो डॉ. बीसी रॉय राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता टाई ब्रेकर से असम को हरा तमिलनाडु फाइनल में ।

0


मंडी / 20 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़
हीरो डॉ. बीसी रॉय राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का पहला सेमिफाइल मुकाबला बेहद रोमांचकारी रहा। मुकाबले का परिणाम टाई ब्रेकर से हुआ। इस मुकाबले में तमिलनाडु और असम की टीमें आमने-सामने हुईं। दोनों टीमें निर्धारित समय के दौरान कोई गोल नहीं कर पाईं। इसके बाद 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया। इसमें भी दोनों ओर से कोई नहीं हुआ। हालांकि मैच के दौरान असम ने अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी। असम ने लेफ्ट विंग से ज्यादा अटैक रखे। मैच के दौरान असम टीम के खिलाडिय़ों ने 80 प्रतिशत तक बॉल को अपने कब्जे में रखा। तमिलनाडु ने भी इस बीच कई बार काऊंटर अटैक किए, लेकिन वह भी इन चांस को भुना नहीं पाया। मैच के दौरान तीन यैलो कार्ड दिखाए गए। इसमें तमिलनाडु के श्री अरविंद्र को मैच के 15वें मिनट में तथा सोलाईमलाई आर. को 30वें मिनट में यैलो कार्ड दिखाया गया। जबकि असम के नाबा ज्योति गोगोई को 15वें मिनट में यैलो कार्ड मिला। निर्धारित समय में गोल न कर पाने के बाद दोनों टीमों को 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया। इसमें भी कोई निर्णय होने के बाद टाई ब्रेकर के लिए दोनों टीमों को एकत्रित किया गया। पहला पैनल्टी किक असम की ओर से लिया गया, जिसमें बॉल पोल से टकराकर बाहर चली गई। दूसरा पैनल्टी किक तमिलनाडु के खिलाड़ी ने लिया उसे असम के गोलकीपर ने राहुल दोबारहा ने सेव किया। इस तरह तमिलनाडु के खिलाड़ी पांच किक में से दो को गोल पोस्ट में डालने में सफल रहे, जबकि असम के खिलाड़ी सिर्फ एक बार ही गोलकीपर को गच्चा दे पाए।
अमितपाल ने बढ़ावा खिलाडिय़ों का प्रोत्साहन
हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अमितपाल सिंह ने पहले सेमिफाइनल मुकाबले में दोनों टीमों का हौंसला बढ़ावा। इस दौरान उन्होंने खिलाडिय़ों के साथ परिचय भी किया। उन्होंने दोनों टीमों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामानाएं दीं।
आज होगा दूसरा सेमिफाइनल
हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के मीडिया कॉ-आर्डिनेटर सत्यदेव शर्मा ने बताया कि हीरो डॉ. बीसी रॉय राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के तहत दूसरा सेमिफाइनल मुकाबला 21 दिसंबर को पड्डल मैदान में सुबह 11:30 बजे खेला जाएगा। यह मुकाबला गु्रप-बी की शीर्ष टीम महाराष्ट्र का मुकाबला ग्रुप-डी के टॉप टीम अरुणांचल प्रदेश के साथ खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *