November 25, 2024

शिक्षा खण्ड स्वारघाट के तहत स्कूलों में Part-time Multi Task Worker की भर्ती प्रक्रिया शुरू- Virender Chauhan

0

बिलासपुर / 16 जून / न्यू सुपर भारत

शिक्षा खण्ड स्वारघाट के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला एवं राजकीय माध्यमिक पाठशाला में पार्ट-टाईम मल्टी टास्क वर्कर की भर्ती हेतु काउंसिलग/दस्तावेज के सत्यापन हेतु 20 जून से 24 जून तक की तिथि निर्धारित की गयी है। यह जानकारी आज खण्ड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी स्वारघाट विरेन्द्र चौहान ने दी।  

उन्होंने बताया कि 20 जून को राजकीय माध्यमिक पाठशाला लखाला,मौड़ खुलवीं, उटप्पर, धरोट, थाना-कोलियां, स्वाणा, भटेड़, श्री नयनादेवीजी, बाग, री-डडवाल,कुटेहला, पलसेड, सम्तेहण म्योठ, पंगवाना, खेडी, मंडयाली, टिक्कर तथा चिल्ला तथा 21 जून को राजकीय केन्द्र  प्राथमिक पाठशाला मैहथी,एवं राजकीय प्राथमिक पाठशाला नालीप्लोन, लागघाट, लदेहडा, धनस्वाई, सुनन, क्यारियां, टिक्कर, धौलाधार, मुहांड, तुहनु, कचौली, लोअर छड़ोल, जामली, नेरी स्कूलों के लिए मल्टी टास्क वर्कर भर्ती हेतु आवेदकों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जायेगा।

इसी प्रकार 22 जून को राजकीय केन्द्र प्राथमिक पाठशाला स्वारघाट, स्वाहण,री एवं राजकीय प्राथमिक पाठशाला दगराहण कुटैहला, छम्ब, भुजाणा, री, खास, तिउन, अप्पर, नालियां, भुवाई मैहला,कटीरड तथा 23 जून को राजकीय केन्द्र प्राथमिक पाठशाला टरवाड़ एव राजकीय प्राथमिक पाठशाला कोठी-हरियाला, करेल, बडोह, लोअर मंडयाली, उटप्पर,बडाहरण, धारड़ा,कंफारा,थना-कोलिया में तथा 24 जून को राजकीय केन्द्र प्राथमिक पाठशाला ग्वालथाई- चंदेबाल, दुलेहट ,टोबा,एवं राजकीय प्राथमिक पाठशाला खड सम्तैहण डोलवड, गुरू का लाहौर,अप्पर दबट,मजारी-2 खेड़ी नीला लखाला में मल्टी टाक्स वर्कर की भर्ती हेतु कांउसलिगं/मूल दस्तावेजों का सत्यापन किया जायेगा ।

     खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि निर्धारित तिथियों को प्रातः 10 बजे खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय स्वारघाट में कांउसलिंग/दस्तावेजों के सत्यापन हेतु आवेदक व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हों अन्यथा उनके आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जायेगा तथा इस बारे मंे आवेदक को अलग से सूचित नहीं किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि जिस निर्धारित तिथि को जिन-जिन पाठशालाओं में कांउसलिगं होनी है उन पाठशालाओं की एसएमसी प्रधान का उपस्थित होना भी अनिवार्य है तथा अगर किसी एसएमसी प्रधान ने अपने आप मल्टी टास्क वर्कर के लिए आवेदन किया हो तो वह अपने स्थान पर कार्यकारी वरिष्ठतम सदस्य को नामित कर सकता है।

उन्हांेने बताया कि प्रार्थी अपने साथ पंचायत सचिव द्वारा जारी वार्ड प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, (पांचवीं व आठवीं) विधवा व अनाथ प्रमाण पत्र, जोकि बीडीओ द्वारा हस्ताक्षरित हो, अपंग प्रमाण पत्र, भूमि दान नकल पटवारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बी0पी0एल0 प्रमाण पत्र, तहसीलदार द्वारा जारी बेरोजगार प्रमाण पत्र अगर हों तो जरूर साथ लायें।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *