November 16, 2024

मतदाता सूचियों का निरीक्षण 5 जनवरी 2020 तक करें – विनय धीमान

0

विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित

बिलासपुर / 20 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण प्रथम जनवरी, 2020 को अहर्ता तारीख मानते
हुए 16 दिसम्बर, 2019 से 15 जनवरी, 2020 तक किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी विनय धीमान की अध्यक्षता में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होने बताया कि प्रथम जनवरी, 2020 तक
18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले या इससे पूर्व ही इससे अधिक आयु पूर्ण कर चुके पात्र नागरिक फार्म न0 6 भरकर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं।


उन्होने बताया कि मृत्यु, विवाह या अन्य कारण से स्थान परित्याग कर चुके मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने हेतु फार्म-7 पर आक्षेप किया जा सकता है। उन्होने बताया कि मतदाता सूची में किसी अशुद्ध प्रविष्टि को शुद्ध करवाने हेतु फार्म 8 पर दावा प्रस्तुत किया जा सकता है। किसी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में ही एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र में स्थान परिवर्तन पर फार्म 8-क पर दावा प्रस्तुत किया जा सकता है।


उन्होने बताया कि 16 दिसम्बर, 2019 से 15 जनवरी, 2020 की अवधि के दौरान कोई भी व्यस्क नागरिक सम्बन्धित मतदान केन्द्र पर जाकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि कर सकता है। इसके अतिरिक्त यदि मतदाता सूची में दर्ज प्रविष्टियों में किसी भी प्रकार की शुुद्धि अथवा अपमार्जन इत्यादि की आवश्यकता हो तो सम्बन्धित अभिहित अधिकारी/बूथ लेबल अधिकारी की
सहायता से उसके पास उपलब्ध समुचित प्ररूप भर सकते है ।


 उन्होने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से समस्त मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल एजैन्ट नियुक्त करने का आग्रह किया तथा कहा कि बूथ लेवल एजैन्ट मतदाता सूचियों की जांच-पड़ताल कर लें, ताकि मतदाता सूचियों को पारदर्शी, विश्वसनीय एवं त्रुटि रहित बनाया जा सके। बैठक में भारतीय जनता पार्टी की ओर से भीम सिंह चन्देल तथा इंडियन नैशनल कांग्रेस की ओर से प्रीति भाटिया तथा तहसीलदार निर्वाचन विजय शर्मा, नायव तहसीलदार निर्वाचन राजेश कौण्डल, निर्वाचन कानूनगो बिलासपुर विपिन कुमार, अनुप कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *