November 16, 2024

संस्कृति से जुड़ेंगे तो संस्कारों का निर्माण होगा – राजेन्द्र गर्ग

0

घुमारवीं / 20 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़

विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक व प्राथमिक पाठशाला मुड़खर ने संयुक्त रूप से वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया। जिसकी अध्यक्षता विधायक राजेंद्र गर्ग ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वार्षिक पारितोषिक वितरण का यह दिन विद्यालय परिवार के लिए उत्सव का दिन होता है और इसे मनाने के लिए अध्यापक व बच्चे कई दिनों से तैयारियों में लगे होते हैं। उन्होने इस अवसर पर बच्चों को बधाई दी।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि सभ्यता और संस्कृति हमारे समाज के आगे बढ़ने का आधार है, यदि संस्कृति से जुड़ेंगे तो निश्चित रूप से हमारे बच्चों में भी संस्कारों का निर्माण होगा। उन्होने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है तथा बच्चे ईश्वर के प्रति सोच रखते हुए आगे बढ़े, यही शिक्षा का मूल उद्देश्य है। उन्होने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल व सांस्कृतिक तथा अन्य गतिविधियों में भी बच्चों की सहभागिता होना आवश्यक है इससे बच्चों में प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ आत्मविश्वास भी बढ़ता है जो कि उन्हें जीवन में आगे बढ़ने में बहुत मददगार साबित होता है।
 उन्होंने कहा कि बच्चों में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति समाज के लिए घातक है
सभी अभिभावक अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें कि वह क्या कर रहे है ताकि वह किसी गलत संगत में ना पड़ जाए।

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि स्कूल में भवन निर्माण हेतु 45 लाख रूपए
स्वीकृत किए गए हैं शीघ्र भूमि सम्बन्धी औपचारिकताएं पूर्ण कर विदार्थियो को एक अच्छा भवन उपलब्ध करवाया जा सके। उन्होंने मुख्य सड़क से स्कूल तक के संपर्क मार्ग को पक्का करने के लिए 1 लाख 50 हजार रूपए तथा पाठशाला में बैडमिंटन कोर्ट के लिए 1 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं, वालीवाल मैदान की सुरक्षा जाली की उंचाई को बढ़ाने के लिए प्राक्लन तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पाठशाला में पेयजल की समस्या के समाधान के लिए 250 मीटर लम्बी अलग पेयजलापूर्ति पाइप लाइन बिछाकर स्कूल में पानी की समस्या का समाधान किया गया है।  मुड़खर पेयजल के भण्डारण टैंक  की रिपेयर पर 03 लाख 50 हजार रुपए खर्च किए गए हैं।

इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य चमन लाल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया
गत वर्ष में विद्यालय द्वारा शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों में अर्जित की गई उपलब्धियों सहित विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढी।
इस अवसर पर पाठशाला के विद्यार्थियों द्वारा प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक
व देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम भी पेश किए गए। छात्राओं द्वारा बेटी है
अनमोल विषय पर समूह गान प्रस्तुत कर बेटियों पर विशेष ध्यान देने का
सामाजिक संदेश दिया जिसकी सभी ने खूब प्रशंसा की।
मुख्यातिथि ने मेधावी बच्चों को सम्मानित किया और अगले वर्ष के लिए और
अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को
बढ़ावा देने के लिए विद्यालय को 10 हजार रूपए अपनी ऐच्छिक निधि से देने की
घोषणा की।
पंचायत में किए जा रहे विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि ढलोह गांव में लखदाता मंदिर की ओर पक्का रास्ता बनाने के लिए 2 लाख, महिला मण्डल भवन पपलाह के लिए 3 लाख, सामुदायिक भवन के लिए 3 लाख, खुगंण गांव में पुलिया निर्माण हेतु 2.75 लाख, राधा कृष्ण मंदिर सराय निर्माण कार्य हेतु 2 लाख, महिला मण्डल भवन मोहड़ा के लिए 3 लाख और सेरीकल्चर विभाग के माध्यम से सामुदायिक भवन पलासला के लिए 5 लाख रुपए सहित ग्राम पंचायत के विकास के लिए लगभग 23 लाख रूपए की राशि व्यय की जा रही है।
उन्होने बताया कि पपलाह तथा आसपास की 5 पंचायतो  में गत वर्ष में बिजली
की समस्या के समाधान हेतु 6 नये ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए हैं ताकि इस
क्षेत्र के लोगों को बिजली की वोल्टेज की समस्या का सामना ना करना पड़े।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य उपकेंद्र मुंडखर की चारदीवारी हेतु विभाग
द्वारा 5 लाख रुपए स्वीकृत कर दिए गए हैं।
इस अवसर पर पूर्व मण्ड़लाध्यक्ष कैप्टन राम सिंह, जिला भाजपा उपाध्यक्ष
नवीन शर्मा, प्रधान स्कूल प्रबंधन समिति विजय कुमार शर्मा,  प्रधान मुड़खर
पंचायत अनिता देवी, उपप्रधान करलोटी पंचायत सुरेश पटियाल,  वरिष्ठ
माध्यमिक पाठशाला गालियां के प्रधानाचार्य,पाठशाला से सेवानिवृत्त
अध्यापकों सहित बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *