November 25, 2024

राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा में बैंकिंग जागरूकता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

0

फतेहाबाद / 10 जून / न्यू सुपर भारत

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा में वाणिज्य सोसायटी द्वारा बैंकिंग जागरूकता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन करवाया गया। एक दिवसीय कार्यशाला में इंडिया पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर नरेश कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि देश का विकास तभी हो सकता है जब उसके प्रत्येक नागरिक को आगे बढऩे का समान अवसर मिले। सरल, विविध और विकास उन्मुख सेवा प्रदान करने वाले इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का उद्देश्य भारत में प्रत्येक घर तक कुशल बैंकिंग सेवाओं को पहुंचाना और उन्हें वित्तीय रूप से सुरक्षित और सशक्त बनाना है।

इसी के साथ-साथ उन्होंने बताया कि पोस्ट ऑफिस में लघु बचत खाता, पीपीएफ सुकन्या समृद्धि अकाउंट, एनएससी व एफडी जैसे खाते खुलवाकर व छोटी-छोटी बचत कर के हर नागरिक अपने भविष्य को बेहतर बना सकता है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, फतेहाबाद के ब्रांच मैनेजर मनीष देशवाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का उद्देश्य विशेष व्यक्तियों, छोटे व्यवसाय, व्यापारियों व अन्य नागरिकों को पूर्ण डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करने में सक्षम बनाना है।

उन्होंने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा चलाए जा रहे इंटर्नशिप प्रोग्राम 2022 के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए छात्राओं से कहा कि कॉलेज से निकलने के बाद यह इंटर्नशिप छात्राओं के लिए एक बेहतरीन मौका है जहां पर वे अपना हुनर चेक कर सकते हैं और अच्छा परफॉर्मेंस देकर उस फील्ड में आगे बढ़ सकते हैं।

वाणिज्य सोसाइटी की प्रभारी प्रो. सुमित्रा ने सभी का धन्यवाद करते हुए छात्राओं को आईपीपीबी इंटर्नशिप 2022 में बढ़-चढक़र भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर असिस्टेंट मैनेजर विकास, दिवेश, ब्रांच पोस्ट मास्टर विपुल, सीनियर प्रोफेसर डॉ. लखबीर कौर, प्रो. सुमित्रा, प्रो. शेखर, डॉ. मोहिना, डॉ. रीटा, डॉ. पूजा, प्रीति, डॉ. कविता व वाणिज्य विभाग की सभी छात्राओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *