Anil Vij ने Gymnastic हाल में Balancing beam के विजेता खिलाडिय़ों को medal पहनाकर किया सम्मानित
अम्बाला / 7 जून / न्यू सुपर भारत
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मंगलवार खेलो इंडिया यूथ गेम्स के चौथे संस्करण के अंतर्गत वार हीरोज स्टेडियम अम्बाला छावनी के जिम्रास्टिक हाल में बैलेंसिग बीम के विजेता खिलाडिय़ों को मैडल पहनाकर सम्मानित करने का काम किया। इस मौके पर उन्होंने जिम्रास्टिक खेल के तहत यहां पर खिलाडिय़ों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को भी देखा।
उन्होंने इस अवसर पर सभी खिलाडिय़ों को आशीर्वाद देते हुए आगे बढऩे के लिए प्रेरित भी किया। यहां पहुंचने पर खेलो इंडिया यूथ गेम्स के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि को शाल भेंट कर उनका भव्य अभिनंदन भी किया।
जिम्रास्टिक की प्रतियोगिताओं के तहत बैलेंसिग बीम प्रतियोगिता में वैस्ट बंगाल की जिनिया देबनथ ने प्रथम स्थान हासिल करते हुए गोल्ड मैडल, महाराष्ट्र की रिद्धि हटेकर ने दूसरा स्थान हासिल करते हुए सिल्वर मैडल तथा वैस्ट बंगाल की अंशुका जैना ने तीसरा स्थान हासिल करते हुए ब्रॉंज मैडल हासिल किया।
इस मौके पर साई के डायरैक्टर अश्वनी कुमार, वरिन्द्र सिंह ढल्लो, राजा ढिल्लो, कमलजीत जैन, जिम्रास्टिक एसोसिएशन अम्बाला के प्रधान शैली खन्ना, डीएसओ राम निवास, लवली बत्रा, राजीव डिम्पल, सुरेन्द्र तिवारी, दीपक भसीन सहित अन्य मौजूद रहे।