January 11, 2025

मानसून के दौरान प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए तैयार रहे विभाग: Pankaj Roy

0

बिलासपुर / 7 जून / न्यू सुपर भारत

आगामी मानसून के मौसम में प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए जिला ने तैयारियां शुरू कर दी है। सभी विभाग अपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए कार्य योजना तैयार करें ताकि बरसात में आपदा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे और भारी बारिश से होने वाले नुक्सान को कम किया जा सके। यह जानकारी उपायुक्त पंकज रॉय ने मानसून सीज़न के लिए तैयार रहने तथा जान-माल की क्षति से बचाव के लिए अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिला में भू-स्खलन को लेकर संवेदनशील सड़कों एवं अन्य जगहों की सूची पहले से तैयार कर उन्हें बरसात से पूर्व साफ करवाना सुनिश्चित करें ताकि भारी वर्षा से होने वाले नुक्सान को कम करने की दिशा में कारगर कदम उठाए जा सके।
उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून मौसम के दौरान आपदा प्रबंधन से जुड़े कार्यों के लिए राहत एवं बचाव टीमों का गठन करें।

उन्होंने समस्त उपमंडलाधिकारियों को पंचायत प्रतिनिधियों तथा वालंटियर्स के साथ आपदा प्रबंधन को लेकर आवश्यक बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए है । उन्होने आपदा के दौरान जिला आपदा प्रबन्धन द्वारा 24 घण्टे कंट्रोल रूम आरम्भ करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने उप मंण्डलाधिकारियों को निर्देश दिए कि उच्च मार्ग के निर्माण के कारण भू-स्खलन संभावित क्षेत्रों का दौरा करें ताकि किसी संभावित हादसे को टाला जा सके।

उन्होंने निर्देश दिए कि शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में नालों तथा गंदे पानी की निकासी के लिए निर्मित नालियों की भी उचित सफाई की जाए ताकि पानी का प्रवाह सुचारू रूप से चलता रहे। उन्होंने सड़कों में पानी की निकासी की भी उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग, आईपीएच तथा विद्युत विभाग को भी निर्देश दिए कि आपदा प्रबंधन की दृष्टि से जेसीबी मशीनें और आवश्यक उपकरण भी पहले से तैयार रखे।

उन्होंने जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए कि सभी पेयजल भंडारण टैंकों की सफाई तथा क्लोरीनेशन किया जाए ताकि लोगों को शुद्व पेयजल मिल सके और जलजनित रोगों से भी बचाव किया जा सके।

उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान राहत कार्यों में अधिकारी स्वंय सहायता समूह, स्वंय सेवी संस्थाएं तथा पूर्व सैनिकों की सहायता ली जा सकती है।

उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि बरसात के मौसम में होने वाले नुकसान की सूचना प्रतिदिन भेजना सुनिश्चित करें।

बैठक में सहायक आयुक्त गौरव चौधरी, एसडीएम रामेश्वर दास, एसडीएम श्री नैना देवी राज कुमार, एसडीएम घुमारवीं राजीव कुमार, जिला राजस्व अधिकारी देवी सिंह, लोक निर्माण विभाग अधिशाषी अभियंता राजेन्द्र सिंह जुबलानी, जल शक्ति विभाग अधिशाषी अभियंता आर के वैद्य, नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *