फसल बीमा करवाने से होती है प्राकृतिक आपदा से नुक्सान की भरपाई: उपायुक्त जिला चम्बा
चंबा / 06 जून / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त डीसी राणा ने कहा कि प्राकृतिक आपदा जैसे कि जल भराव,ओलावृष्टि,भूस्खलन, बादल फटना व आसमानी विजली के गिरने से प्राकृतिक आग के कारण खड़ी फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए प्रधान मंत्री फसल बीमा चलाई जा रही है। यह जानकारी आज उन्होंने योजना के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी ।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड धारक किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना इतनी सरल है कि किसानों को न ही फसल बीमा करवाने के लिए कहीं जाना पड़ता है और न ही प्राकृतिक आपदा से होने वाली क्षति पर मुआवजा प्राप्त करने के लिए कोई प्रार्थना पत्र देना पड़ता है। क्योंकि ऐसे किसानों की फसल बीमा की प्रीमियम राशि बैंक द्वारा उनके खाते से काट ली जाती है।
फसल की कटाई के बाद प्राकृतिक आपदा से हुए नुक्सान का आंकलन कर मुआवजा राशि किसानों के खाते में डाल दी जाती है।इसलिए प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सबसे आसान तरीका है। इसलिए सभी किसान अपना किसान क्रेडिट कार्ड अवश्य बनवा लें।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिला के किसानों को ओर अधिक जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने कृषि विभाग,उद्यान विभाग व जिला के विभिन्न बैक को निर्देशित करते हुए कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर किसानों को जागरूक करने पर जोर दें और साथ ही निर्धारित किए गए लक्ष्य प्राप्ति के लिए उपयुक्त कार्य करना सुनिश्चित बनाएं।
उन्होंने कहा कि संबंधित योजनाओं से जुड़े विभाग पंपलैट बनाकर स्कूली बच्चों में वितरित कर उन्हीं के माध्यम से अभिभावकों व किसानों को जागरूक किया जा सकता है जिसके लिए संबंधित विभाग प्रयास करें। ताकि जिला के 60 हजार किसान इन योजनाओं का उचित लाभ उठा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि संबंधित विभाग पंचायतों में जाकर जागरूकता कैंप आयोजित करें ताकि योजना के बारे में जिला के किसानों को जागरूक किया जा सके।
उपायुक्त ने यह भी कहा कि जिन किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड नहीं है वे किसान भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं और मक्की व धान की फसलों को प्राकृतिक आपदा के कारण होने बाले नुक़सान के जोखिमों से छुटकारा पा सकते है। ऐसे किसान किसी भी लोक मित्र केंद्र, जन सेवा केंद्र या स्वयं पोर्टल के माध्यम से अपनी फसलों का बीमा करवा सकते हैं। ऐसे किसानों को फसल बीमा करवाने के लिए अपना आधार कार्ड,पासपोर्ट आकार के फोटो व जमीन के पर्चा ततीमा की आवश्यकता होती है।
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष के खरीफ मौसम में इस योजना के अंतर्गत जिला चम्बा के 4744 किसानों ने लगभग 7.18 लाख रूपये का प्रीमियम जमा करवाकर अपनी खरीफ फसलों का बीमा करवाया था। उन्होंने सभी किसानों से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 15 जुलाई से पहले पंजीकरण करवाने के लिए आग्रह किया है ताकि आने बाले मौसम में किसी भी अप्रत्याशित प्राकृतिक आपदा से खरीफ फसल की हानि की भरपाई हो सके।
बैठक में अधिशासी अभियंता जल शक्ति राजेंद्र ठाकुर, खंड विकास अधिकारी चंबा ओपी ठाकुर, खंड विकास अधिकारी तीसा अश्विनी कुमार, खंड विकास अधिकारी सलूणी निशी महाजन, खंड विकास अधिकारी मैहला मनीष कुमार ,प्रबंधक अग्रणी बैंक लेखराज सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।