नगर परिषद व पालिका के प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच पूर्ण
फतेहाबाद / 6 जून / न्यू सुपर भारत
नगर परिषद व नगरपालिका के आम चुनाव 2022 के अध्यक्ष व पार्षदों के लिए आए नामांकनों पत्रों की जांच की गई है। नगर परिषद फतेहाबाद में चुनाव पर्यवेक्षक (सामान्य) राज नारायण कौशिक, आईएएस ने नामांकन पत्रों की जांच कार्यवाही का निरीक्षण भी किया। नामांकन पत्रों की जांच के बाद 7 जून (मंगलवार) को 3 बजे तक नामांकन पत्र वापिस लिया जा सकता है।
जो भी इच्छुक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र वापिस लेना चाहते हैं, वे ले सकते हैं और इसी दिन 3 बजे के बाद सही पाए गए नामांकन पत्रों के उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आबंटित कर दिए जाएंगे।
इस बारे जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में नगर परिषद व नगरपालिका आम चुनाव के लिए मतदान के लिए 19 जून को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक समय निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि पहले मतदान का समय शाम 5 बजे तक होता था, लेकिन इस बार गर्मी के मौसम को देखते हुए मतदान का समय एक घंटा बढ़ाया गया है। यदि आवश्यक हुआ तो पुन: मतदान 21 जून को कराया जा सकता है। 22 जून को मतों की गिनती होगी और गिनती उपरान्त परिणाम घोषित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशियों के लिए राज्य चुनाव आयोग द्वारा तय आदर्श आचार संहिता की पालना करना अनिवार्य है। नामांकन पत्र दाखिल करते हुए प्रत्याशी को आदर्श आचार संहिता, चुनाव में खर्च की सीमा, डिफेसमेंट ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट, आपराधिक व भ्रष्ट आचरण से संबंधित हिदायतों की जानकारी दी गई है।
इसके अतिरिक्त चुनाव चिन्ह आवंटन का नोटिस, नामांकन पत्र व शपथ की रसीद भी गई है। उपायुक्त ने बताया कि नगर परिषद फतेहाबाद में पोलिंग स्टेशन की संख्या को बढ़ाया गया है। पहले नप फतेहाबाद में 56 बूथ बनाए गए थे, अब बूथों की संख्या 60 कर दी गई है। नगरपालिका भूना में पोलिंग बूथ की संख्या भी 19 से बढ़ाकर 24 की गई है।