December 27, 2024

गीत संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनओं बारे किया जागरूक

0

ऊना / 31 मई / न्यू सुपर भारत

हिमाचल पुष्प क्रांति योजना के तहत फूलों की व्यावसायिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। योजना के अंतर्गत पाॅलीहाउस व पाॅलीटनल स्थापित करने तथा पंखे व पैड आदि लगाने के लिए 85 प्रतिशत तक उपदान प्रदान किया जा रहा है।

फूलों को ले जाने के लिए किराए पर भी व्यापक छूट दी जा रही है। यह जानकारी आज सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत कलाकारों ने प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं का गीत संगती व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर स्थानीय लोगों को जागरूक करने के उपरांत दी।

इसी कड़ी में आज पूर्वी कलामंच जलग्रां के कलाकारों द्वारा विकास खंड अंब की ग्राम पंचायत त्याई व चुरूडू तथा आरके कलामंच चिंतपूर्णी के कलाकारों द्वारा विकास खंड ऊना की ग्राम पंचायत झंबर व कुरियाला में कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

कलाकारों ने बताया कि मुख्यमंत्री मधु विकास योजना के तहत मधुमक्खी पालन को स्वरोज़गार का साधन बनाने के लिए किसानों को मधुमक्खी वंशों, गृहों व उपकरणों पर 80 प्रतिशत उपदान दिया जा रहा है। मधुमक्खी वैक्स आदि से स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद बनाने के लिए मधु उत्पादन एवं प्रसंस्करण योजना भी आरम्भ की गई है।

कलाकारों ने मंनोरजक व ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान करते हुए लोगों को नशे से बचने तथा इसके दुष्प्रभावों बारे विशेष रूप से जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि नशे के दुष्प्रभाव में व्यक्ति की सोचने समझने की क्षमता कम हो जाती है। ऐसे में व्यक्ति अनेक ऐसे असामाजिक कार्य कर देता है तथा उसकी सामाजिक व आर्थिक स्थिति कमजोर हो जाती है। 

इस अवसर पर ग्राम पंचायत चुरूडू के प्रधान विनय कुमार, झंबर प्रधान परवेश शर्मा, जसविंदर कौर, उप प्रधान चुरूडू चनण सिंह, उप प्रधान झंबर जीवन शर्मा, उप प्रधान त्याई पंचायत गुलशेर मोहम्मद, वार्ड सदस्य राज कुमार, मेहर चंद, अर्चित शर्मा, चरंजी लाल, सुनीता देवी, ममता देवी, संतोष कुमारी, भोली देवी, रक्षा देवी, रजिंद्र कुमार धीमान, सीमा देवी, कृष्णा देवी, ज्योति देवी, राज कुमारी, नरेंद्र कुमार सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *