December 27, 2024

DC Mandi इलेवन ने शाही अंदाज में दर्ज की जीत, IIT Mandi की टीम को 44 रन से दी मात

0

मंडी / 29 मई / न्यू सुपर भारत

डीसी मंडी इलेवन और और आईआईटी मंडी के बीच  रविवार को टी-20 क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें ने डीसी मंडी इलेवन ने शाही अंदाज में जीत दर्ज की है। टीम को जीत दिलाने में शुभम परमार की की बड़ी भूमिका रही, जिन्होंने 7 विकेट झटके।  

आईआईटी मैदान कमांद में हुए इस मैच में डीसी मंडी इलेवन ने आईआईटी मंडी की टीम को 44 रन से मात दी।उपायुक्त अरिंदम चौधरी की कप्तानी वाली डीसी मंडी इलेवन  पहले खेलते हुए 17 ओवर में 94 रन बनाकर ऑल आउट हुई ।’

उनकी ओर से दीपक ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए। जिसके जवाब में आईआईटी मंडी की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 वें ओवर में 50 रन पर ढेर हो गई। उनकी ओर से अमित शर्मा ने सबसे अधिक 25 रन बनाए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *