December 27, 2024

Mandi जिले में Himcare scheme के तहत 21,788 लोग लाभान्वित

0

मंडी / 27 मई / न्यू सुपर भारत

मंडी जिले में हिमकेयर योजना के तहत 21,788 लोग लाभान्वित हुए हैं तथा इन्हें 8.86 करोड़ रूपये के लाभ दिए गए हैं । जिले में 1 लाख 9 हजार 926 लोगों ने योजना में अब तक अपना पंजीकरण कराया है।

यह जानकारी वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान अर्जित उपलब्धियों तथा योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत विभाग के कलाकारों ने आज सुन्दरनगर विकास खंड के बायला व चमुखा, सदर के सैण व मराथू, बल्ह के रिवालसर व सिध्याणी, गोहर के किलिंग व सिल्हण, धर्मपुर के चोलथरा व तन्यार, करसोग के खादरा व कुठेहड़, सराज के रोड़ व धार, बालीचौकी के कोटाधार व कथयारी, गोपालपुर पिंगला व थौना तथा दं्रग के बरोट व लपास में आयोजित कार्यक्रमों में लोगों को दी गई ।

कलाकारों ने बताया कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने यह सुनिश्चित किया है कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति पैसे की कमी के कारण इलाज से वंचित न रहे। मुख्यमंत्री की इस सोच को साकार करने में हिमकेयर योजना बहुत कारगर रही है, जिसमें पात्र परिवारों को 5 लाख रुपये सालाना का स्वास्थ्य बीमा कवर मिला है।

जनता को और सहूलियत देते हुए सरकार ने अब हिमकेयर में नए परिवारों का पंजीकरण पूरे वर्ष करने का निर्णय लिया है वहीं इसकी नवीनीकरण अवधि 3 वर्ष के लिए बढ़ा दी गई है। अब एक साल की फीस में ही हिमकेयर कार्ड तीन साल के लिए बनेगा।
सभी प्रदेशवासियों विशेष तौर पर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को इससे बहुत मदद मिली है।

28 व 29 मई के कार्यक्रम
28 मई को सुन्दरनगर विकास खंड के बोबर व कंधार, सदर के रंधाड़ा व पधीयूं, बल्ह के बैहल व कसारला, गोहर के चैलचौक व गणई, धर्मपुर के स्योह व बहरी, करसोग के नांज व परलोग, सराज के तुंगाधार व जंजैहल, बालीचौकी के देवधार व माणी, गोपालपुर चौरी व रिस्सा तथा दं्रग के सियूण व बल्ह जबकि 29 मई को सुन्दरनगर विकास खंड के चुरढ़ व सलवाणा, सदर के कोट तुंगल व कोटली, बल्ह के सकरोहा व गागल, गोहर के बस्सी व  कोटला, धर्मपुर के धलारा व संधोल, करसोग के ठाकरठाणा व शाहौट, सराज के ढीमकटारू व  संगलवाड़ा, बालीचौकी के लगडयाणा व पंजाई, गोपालपुर रोपड़ी व झंझेल तथा दं्रग के वह व कुफरी में कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *