विधायक सुभाष ठाकुर ने गृहिणी सुविधा योजना के तहत कुठेडा तथा कंदरौर में वितरित किए 1088 गैस कुनैक्शन
बिलासपुर / 19 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़
सरकार द्वारा हर वर्ग को लाभान्वित करने के लिए अनेकों नई-नई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है ताकि अंतिम पंक्ति तक खड़े व्यक्ति को इन योजनाओं का लाभ प्रदान करके समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। यह बात विधायक सुभाष ठाकुर ने कुठेड़ा तथा कंदरौर में गृहिणी सुविधा योजना के तहत आयोजित गैस वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कही। इस अवसर उन्होने कुठेडा में 288 तथा कंदरौर में 800 गैस कुनैक्शन गृहिणी सुविधा योजना के तहत निशुल्क वितरित किए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को खाना बनाने के दौरान
धुएं से निजात दिलाने के लिए गृहिणी सुविधा योजना शुरू की है। इस योजना
के तहत प्रदेश में सभी गृहिणियों को निशुल्क गैस कुनैक्शन उपलब्ध करवाने
का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जो कि अब अंतिम चरण में है।
उन्होंने कहा कि बिलासपुर में पर्यटन की आपार संभावनाएं हैं और पर्यटकों
को आकर्षित करने के लिए विधान सभा क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी,
स्वास्थ्य इत्यादि मूलभूल सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करवाने
के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होने कहा कि सडकें किसी भी क्षेत्र के
विकास के लिए भाग्य रेखाएं होती है। सडकों के बिना क्षेत्र विकास
सुनिश्चित नहीं किया जा सकता। उन्होने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के लोगों
को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए पुरानी सडकों के
विस्तारीकरण एवं मुरम्मत पर करोड़ों रूपए व्यय किए जा रहे है। उन्होंने
कहा कि बिलासपुर विधान सभा क्षेत्र को आदर्श विधान सभा क्षेत्र बनाने के
लिए सड़कों के निर्माण कार्यों में धन राशि आड़े नहीं आने दी जाएगी ताकि
विधान सभा क्षेत्र का कोई भी गांव सड़क सुविधा से वचिंत न रहे। उन्होने
बताया कि बनोहा-कुलवाडी सडक पर 9 करोड रूपए व्यय किए जा रहे है तथा
जोलपलाखीं सडक के लिए 3 करोड रूपए स्वीकृत किए जा चुके है जिसका कार्य
शीघ्र आरम्भ कर दिया जाएगा।
उन्होने बताया कि क्षेत्र के लोगों को सुचारू पेयजल उपलब्ध करवाने
के लिए लगभग 80 लाख रूपए से तलवाडा पेयजल योजना निर्मित की जा रही है।
इसका निर्माण कार्य पूरा होने से क्षेत्र के लोगों की पेयजल समस्या दूर
होगी। उन्होंने कहा कि इस योजना को शीघ्र ही जनता को समर्पित कर दिया
जाएगा।
इस अवसर पर महामंत्री पवन ठाकुर बीडीसी सदस्य उर्मिला कौशल,
ज्ञानचंद, पूर्व जिला परिषद सदस्य अंजना शर्मा, पूर्व मण्डलाध्यक्ष
कुलदीप ठाकुर, प्रधान चांदपुर अर्पण संत, प्रधान हवंाण सुनीता देवी,
खाद्य आपूर्ति निरीक्षक विनोद कपिल, रजनी कालिया, प्रबन्धक बरमाणा गैस
एजैंसी, नड्डा गैस एजैंसी के अतिरिक्त भारी संख्या में स्थानीय लोग
उपस्थित रहे।