December 27, 2024

31 मई को Una में live दिखाया जाएगा PM Modi का Program, DC ने की तैयारियों की समीक्षा

0

ऊना / 25 मई / न्यू सुपर भारत

केंद्र सरकार के 8 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य पर शिमला में  31 मई को आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण ऊना में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दो स्थानों पर किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने इस कार्यक्रम की तैयारियों पर आयोजित एक समीक्षा बैठक में दी राघव शर्मा ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र रामपुर तथा राजकीय महाविद्यालय ऊना में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

मुख्य कार्यक्रम केवीके रामपुर में होगा जिसमें ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर मुख्यतिथि होंगे। उपायुक्त ने बताया कि शिमला से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन सहित अन्य टीवी चैनलों तथा यू-टयूब के माध्यम से किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किश्त भी लाभार्थी किसानों को जारी करेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 योजनाओं, जिनमें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण व शहरी), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण व शहरी), जल जीवन मिशन तथा अमरुत, प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना, वन नेशन-वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर व प्रधानमंत्री मुद्रा योजना शामिल हैं, के लाभार्थियों से संवाद करेंगे।

लाभार्थियों के अलावा सभी जन प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवी वर्ग तथा स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा। राघव शर्मा ने कहा कि 31 मई का कार्यक्रम दो भागों में बांटा गया है।

पहला भाग 9.45 बजे आरंभ होगा, जिसमें जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्यातिथि विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे जिसके बाद दूसरे भाग के तहत 11 बजे जिला स्तरीय कार्यक्रम शिमला कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ जाएगा और फिर प्रधानमंत्री विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। उन्होंने सभी विभागों से मिलकर कार्य करने का आह्वान किया ताकि इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। बैठक में एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा, एसडीएम डॉ. निधि पटेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *