प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के तहत घुमारवीं में शिविर आयोजित
बिलासपुर / 19 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़
प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के तहत घुमारवीं में शिविर आयोजित
योजना का लाभ लेने के लिए राजस्व विभाग के चैकीदारों ने करवाया पंजीकरण एसडीएम कार्यालय घुमारवीं के परिसर में राज्स्व विभाग के चैकीदारों के लिए प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम शशी पाल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिला प्रबंधक सीएससी सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना असंगठित कामगारों के लिए अत्यंत मददगार योजना है। इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र से जुड़े श्रमिकों को 3 हजार रुपए की मासिक पेंशन का प्रावधान किया गया हैं।
उन्होंने बताया कि यह योजना स्वैच्छिक तथा अंशदान पर आधारित योजना
है जिसके तहत 60 वर्ष की आयु के उपरांत लाभार्थी को कम से कम 3 हजार रुपए
की मासिक पेंशन दी जाएगी। योजना के अंतर्गत श्रमिक द्वारा अंशदान की
अधिकतम सीमा 50 प्रतिशत तक हो सकती है, 50 प्रतिशत केन्द्र सरकार द्वारा
दिया जाएगा। इसके लिए आयु के हिसाब से न्यूनतम 55 रुपए तथा अधिकतम 200 रुपए मासिक अंशदान देय होगा। उन्होंने बताया कि योजना में घरेलू कामगार, बोझा उठाने वाले, भट्टे पर काम करने वाले, मोची, कचरा उठाने वाले, धोबी, फेरी वाले, कृषक कामगार, भवन एवं निर्माण, हस्त कला, चर्म, मिड-डे मील
कार्यकर्ता, स्वयं रोजगार एवं मनरेगा व समान अन्य व्यवसाय करने वाले लोग
लाभान्वित होंगे।
उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड, बचत
बैंक खाता, जन धन खाता और मोबाईल नम्बर के साथ लोक मित्र केन्द्र में
निःशुल्क पंजीकरण करवा सकते हैं। लाभार्थी की आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य
और मासिक आय 15 हजार रुपए से कम होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि बुढ़ापे में सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत करने के उद्देश्य से राजस्व विभाग के चैकीदारों ने इस योजना का लाभ उठाकर पैंशन प्राप्त करने के लिए पंजीकरण करवाया।
इस अवसर पर स्थानीय लोक मित्र केंद्र संचालक गगन मेहता, निशा
कुमारी व उपमण्डल घुमारवीं के राजस्व विभाग में कार्यरत चैकीदारों सहित
अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।