December 27, 2024

गीत, संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से किया जन कल्याणकारी योजनाओं का बखान

0

चंबा / 23 मई / न्यू सुपर भारत

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत आज विकासखंड चंबा की ग्राम पंचायत सिंंगी  व कोहलडी   ,विकासखंड तीसा की ग्राम पंचायत लेसूंई व भराडा , विकासखंड मैहला की ग्राम पंचायत प्रीणा और रानी , विकासखंड भरमौर की ग्राम पंचायत चौबिया व घरेड़ और विकासखंड सलूणी की ग्राम पंचायत गुवालू व करवाल में कलाकारों ने गीत, संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं और कार्यक्रमों का बखान किया।

विभाग के साथ संबद्ध सांस्कृतिक दल प्रिया म्यूजिकल ग्रुप जडेरा ,चंबा रंगदर्शन चंबा ,आर्यन कला मंच उदयपुर, मां सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप लेच और युवा किसान मंच टिकरी के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटकों व गीत संगीत के माध्यम से आम जनमानस को जानकारी देते हुए बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत प्रदेश में बिना किसी आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन की पात्रता के लिए आयु सीमा घटाकर 60 वर्ष कर दी गई है। इसके अतिरिक्त स्वर्ण जयंती नारी संबल योजना के तहत 65 से 69 वर्ष की आयु वाली महिलाओं को एक हजार रुपये प्रतिमाह दिए जा रहे है।

कलाकारों द्वारा स्थानीय भाषा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को नशे के दुष्प्रभावों और नशे की लत से दूर रहने का भी संदेश दिया।

इन कार्यक्रमों के दौरान प्रधान ग्राम पंचायत गुवालू अंजू कुमारी ,उपप्रधान शीतल कुमार , लेसूंई प्रधान मंजू गुप्ता , प्रधान ग्राम पंचायत करवाल सुरेंद्र ठाकुर,प्रधान  सिंंगी  मीना देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *