November 16, 2024

सुंदरनगर पुलिस टीम द्वारा 2.369 किलोग्राम चरस बरामद मामले में किया गया 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार

0


सुंदरनगर / 19 दिसम्बर / सचिन शर्मा

सुंदरनगर पुलिस टीम द्वारा 2.369 किलोग्राम चरस बरामद मामले में जांच आगे बढ़ाते हुए कार्रवाई अमल में लाई है। इसके अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र के चर्चित 2.369 किलोग्राम चरस बरामदगी मामले में जांच आगे बढ़ाते हुए 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं मामले में अभी भी एक आरोपी वांछित चल रहा है,जिसे जल्द ही हिरासत में लेने का पुलिस ने दावा किया है । जानकारी के अनुसार सुंदरनगर पुलिस टीम द्वारा 2.369 किलोग्राम चरस बरामद करने के बाद आरोपी कुलदीप कौशिक से गहन पूछताछ में चरस तस्करी को लेकर कई अहम राज सामने आए हैं। इसको लेकर पुलिस द्वारा मामले में संलिप्तता को लेकर एक हरियाणा निवासी आरोपी ललित उर्फ शिवनाथ और एक आरोपी प्रेम सिंह को कुल्लू के मणीकर्ण से हिरासत में लिया गया है। 

बता दें कि 11 दिसंबर को पुलिस थाना सुंदरनगर टीम हेड कांस्टेबल ललित कुमार के नेतृत्व में नाकाबंदी के दौरान एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित पुंघ बेरियर पर मौजूद थी। इसी दौरान मनाली से पटियाला की ओर जा रही एक पंजाब रोडवेज की बस नंबर पीबी-65एडी-1201 की चैकिंग के दौरान बस सवार कुलदीप कौशिक निवासी रोहतक, हरियाणा के पिट्ठू बैग से 2.369 किलोग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 में एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी थी। 

पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत ने कहा कि सुंदरनगर पुलिस टीम ने 2.369 किलोग्राम चरस मामले में जांच आगे बढ़ाते हुए 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि मामले में एक अन्य आरोपी को अभी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाना शेष है।  



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *