December 27, 2024

4 करोड़ 4 लाख रुपये से बनेगा सरयाली खड्ड पर पुल : Jeet Ram Katwal

0

बिलासपुर  / 21 मई / न्यू सुपर भारत

दसलेहड़ा से खमेहड़ा कलां  सड़क पर 4 करोड़ 4 लाख रुपये से सरयाली  खड्ड पर पुल  का निर्माण कार्य प्रगति पर है । यह जानकारी झंडूता विधायक क्षेत्र विधायक जीत राम कटवाल ने ग्राम पंचायत घराण के गांव खमेहड़ा कलां , घुमारपुर , जोल ,घराण , घरबासड़ा और कोठी  में महासम्पर्क अभियान के अंतर्गत पदयात्रा तथा जनसमस्याओं सुनने के दौरान दी ।  उन्होंने बताया कि यह  पुल ग्राम पंचायत घराण के लोगों के  विकास में सार्थक सिद्ध होगा ।

विधायक ने बताया कि ग्राम पंचायत घराण के लोगों को सुविधाएं  प्रदान करने के लिए विभिन्न विकास कार्यों पर एक करोड़ 5 लाख 29 हजार 845 स्वीकृत करवाए । उन्होंने ग्राम पंचायत में सडकों के लिए  स्वीकृत करवाई गई राशि की जानकारी देते हुए बताया कि घराण से कोसरियां वाया पीरथान  सड़क पर  14 लाख 54 हजार  रु व्यय किए गए । सम्पर्क सड़क  घुमारपुर से खमेहड़ा कलां पर 10 लाख रु खर्च स्वीकृत करवाए ।  जोल तालाब के पास से एस सी बस्ती घुमारपुर के लिए एक 9 लाख 39 हजार रु से सम्पर्क मार्ग का निर्माण किया गया ।

लिंक रोड रणजीत सिंह की दूकान के पास घराण से कंडयाली पर 4 लाख रु व्यय किए गए । गांव  जोल में  होशियार सिंह के घर से ज्ञान चंद के घर तक एक लाख रु से संपर्क मार्ग बनाया गया। बागडू ठेडा से हरिजन बस्ती कुटला  सड़क पर 2 लाख रुपए स्वीकृत करवाए। मझेड तालाब से देवी मंदिर मझेड तक 2 लाख50 हजार रु से सम्पर्क मार्ग बनाया गया। जोल तालाब से गावं घुमारपुर के लिए 2 लाख रुपए से संपर्क मार्ग बनाया ।बालक राम पुत्र के घर से जालपा माता मंदिर मझेड तक लिंक रोड की  2 लाख रुपये से  मुरम्मत की गई ।

घराण से कंडयाली वाया जरोट सड़क के लिए 2 लाख रुपए स्वीकृत करवाए । तलाई घराण रोड से जोल बाग सड़क के लिए एक  लाख 25 हजार स्वीकृत करवाए । गावं पीरथान में  प्रकाश चंद के घर से लखदाता मन्दिर तक 2 लाख रुपए से पक्के रास्ते का निर्माण करवाया । खमेहड़ा कलां में सरयाली खड से रतन चंद के घर तक सम्पर्क सड़क को एक लाख 50 पक्का किया गया।

गांव जोल में होशियार सिंह के घर से सत्या देवी के घर तक एक लाख 50 हजार रु पक्का रास्ता बनाया गया ।लिंक रोड गोपा राम  के घर से गावं जसौन्दा एक लाख रु स्वीकृत करवाए । जीपेअब्ल रोड खमेहड़ा कलां  से घराण के लिए 50 हजार रुपए स्वीकृत करवाए । उन्होंने बताया कि  8 लाख रु सरियाली खड्ड  से गांव खमेडाकलां  के लिए झुला पुल का सिविल कार्य पूर्ण कर लिया गया है ।  9 लाख रुपये  गांव खमेडाकलां रतन लाल के घर पास सरियाली खड्ड पर झुला पुल का भी सिविल कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

ग्राम पंचायत में पेयजल समस्याओं को हल करने के लिए गावं घराण और पियून्गली के लिए  उठाऊ पेयजल योजना गंगलोह  से 3 लाख 40हजार 160 रुपये से पाईप लाईन डाली गई ।गावं जोल और खमेहड़ा  को उठाऊ पेयजल योजना गंगलोह से 2 लाख 11 हजार 240 रुपए से पाईप लाईन डाली गई । उठाऊ पेयजल योजना गंगलोह  से जोल पीरथान  के लिए 2 लाख 60 हजार 300 रुपए की लागत से पाइप लाइन डाली गई। पीरथान टैंक से गावं कुरु की पुरानी पाईप लाईन बदलने के लिए 45 हजार रु खर्च किया । ग्राम पंचायत घराण में एक लाख 25 हजार रूपये की लागत से हैंडपम्प स्थापित किया गया ।

उन्होंने बताया कि गुग्गा मंदिर जोल के पास  4 लाख रुपए से सामुदायिक हॉल के लिए स्वीकृत करवाए ।  गांव जोल में एक लाख 6 हजार 538 से सामुदायिक शेड का निर्माण का निर्माण किया गया । राजकीय प्राथमिक पाठशाला  खमेहड़ा कलां के  खेल मैदान की  मुरम्मत पर एक लाख रु व्यय किए गए। राजकीय प्राथमिक पाठशाला घराण की मुरम्मत पर 7 लाख रु व्यय किए।

स्वास्थ्य उप केंद्र भवन घराण की   मुरमत पर 2 लाख रु व्यय किए गए । महिला मण्डल जरोट  ,जोल  को 55 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई । कृषि प्रसार अधिकारी कार्यालय घराण की  मुरम्मत पर एक लाख 9हजार 295 रुपए व्यय किए गए ।कृषि प्रसार अधिकारी कार्यालय घराण के काम्प्लेक्स में 3 लाख 26 हजार 36 रुपए से बीज भण्डार भवन का निर्माण किया गया तथा  एक लाख 33 हजार 276 रूपये की लागत से सुरक्षा दिवार का निर्माण किया गया ।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मोहेंद्र सिंह चन्देल,पंचायत समिति उपाध्यक्ष शेर सिंह,पूर्व जिला परिषद सदस्य जगदीश चंद, बूथ अध्यक्ष नरोत्तम उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *