December 27, 2024

फोक मिडिया के माध्यम से लोगों को बताई सरकार की उपलब्धियां

0

नाहन / 20 मई / न्यू सुपर भारत

 सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आज  सिरमौर जिला के कोटि बोंच, लाणी बुराड, कोलर, कोंलावाभूड बिक्रमबाग, बखौली व हरिपुरखोल पंचायतों में नुक्कड़ नाटक व गीत-संगीत के माध्यम से  ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों व कार्यक्रमों को आम जन तक पहंुचाने व उनका लाभ उठाने के लिए विशेष प्रचार अभियान के तीसरे दिन भी जारी रहा।  

कलाकारों ने स्थानीय भाषा में नाटक भी प्रस्तुत किया जिससे लोगों के मनोरंजन के साथ-साथ उन्हें प्रदेश सरकार की विभिन्न विभागों के माध्यम से चल रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने नाटक में महिला पात्र के माध्यम से मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ऐसा कोई भी परिवार जिसके पास गैस का कनेक्शन नहीं है, उसे इस योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन व सिलेंडर दिया जा रहा है।

कलाकारो ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा प्रस्तुत किये बजट में सामजिक सुरक्षा पैन्शन के बढाये जाने व आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, आशा वर्कर मिड डे- मील वर्कर के मानदेय में हुई बढौतरी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हिमकेयर योजना के अर्न्तगत अब स्वास्थ्य कार्ड 3 वर्षो के लिए बनाया जायेगा तथा इसका नवीकरण वर्ष भर किया जायेगा।

कलाकारों ने हिमाचल पुष्प क्रांति योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज फूलों की खेती एक अच्छा कारोबार साबित हो रहा है। इसके लिए प्रदेश सरकार पॉलीहाउस, पंखे व पैड आदि लगाने के लिए 85 प्रतिशत का उपदान तथा पौध सामग्री के लिए 50 प्रतिशत का उपदान दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *