Shimla में 31 मई को आयोजित होने वाले PM के live कार्यक्रम बारे बैठक आयोजित
सोलन / 20 मई / न्यू सुपर भारत
केन्द्र सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 31 मई, 2022 को शिमला में राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश भर के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ सीधा संवाद भी करेंगे।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला स्तर पर भी किया जाएगा। इस संबंध में आवश्यक तैयारियां एवं प्रबंधों हेतु आज उपायुक्त कार्यालय सोलन के सभागार में अतिरिक्त उपायुक्त ज़फ़र इकबाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला सोलन के नालागढ़ स्थित ट्रक ऑपरेटर यूनियन हॉल में भी एलईडी के माध्यम से किया जाएगा। नालागढ़ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल करेंगे।
ज़फ़र इकबाल ने बताया कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, एक देश एक राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य एवं वेलनेस केन्द्र तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के देशभर के लाभार्थियों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सीधा संवाद करेंगे।
उन्होंने बताया कि शिमला में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन से भी किया जाएगा।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त संजय कुमार, एसडीएम विवेक शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।